लाइव अपडेट
इराक के एक अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की झुलसकर मौत, 110 घायल
इराक की राजधानी बगदाद स्थित एक अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 110 अन्य लोग झुलस गये हैं. इराकी गृह सुरक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली में एक सप्ताह और रहेगा लॉकडाउन
देश में कोरोना के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड मामले मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के कहर जारी है. वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. अब इसे 26 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई तक के लिए कर दिया गया है.
टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना से निधन
देश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल के खरदहा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना से निधन हो गया है. इस बात की जीनकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर के दिया है. उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार के निधन पर दुख भी जताया है.
Tweet
पीएम मोदी ने डॉक्टरों-नर्सों से की मन की बात
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं. राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है. राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
देश में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले
देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के मामले अब हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 349691 नए मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण की वजह से 2767 लोगों की मौत हुई है.
Tweet
PM मोदी करेंगे आज 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 76वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह जकड़ लिया है, जिसमें प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण बढ़ रहा है. शनिवार को, भारत ने कोविड -19 के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामलें मिले. वहीं 24 घंटे, 2,624 में दर्ज की गई मौतों की संख्या भी भारत में सबसे अधिक थी. पिछले 24 घंटों में 17,53,569 कोरोना टेस्ट में से 3,46,786 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे भारत का कुल कोविड -19 टैली 1,66,10481 पर पहुंच गया.
दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10 लाख के पार
दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है. अब तक 13,898 की मौत हो चुकीहै. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में अब केजरीवाल सरकार ने ओडिशा से अधिक ऑक्सीजन मंगाने का फैसला किया है. इसके लिए हवाई जहाज की भी मदद ली जा सकती है.