20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: ब्रिटेन ने भारत को ‘लाल सूची’ में डाला, यात्रियों के प्रवेश पर रहेगी रोक

Breaking News Live : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के एक अस्पताल से कोरोना के 20 मरीज फरार हो गए हैं. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान 569 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव का प्रचार अपने चरम है.

लाइव अपडेट

ब्रिटेन ने भारत को 'लाल सूची' में डाला, यात्रियों के प्रवेश पर रहेगी रोक

ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची में डाल दिया है. इसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रितानी लोगों के लिए होटल में 10 दिन तक पृथकवास में रहना अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तथाकथित भारतीय स्वरूप से पीड़ित होने के 103 मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर मामले विदेश से लौटे यात्रियों से संबंधित हैं.

18 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगेगी वैक्सीन

आज देश के बड़े डॉक्टरों और फॉर्मा कंपनियों के साथ बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी. यह 1 मई से शुरू कर दिया जायेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनको एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ पर नजर रख रहे हैं.

UP के पांच शहरों में लॉकडाउन का आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में आज शाम से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है.

देश के बड़े डॉक्टरों के साथ शाम 4:30 बजे PM मोदी करेंगे बैठक

कोरोना संकट पर चर्चा करने के लिए देश के बड़े डॉक्टरों से साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े 4 बजे बैठक करेंगे.

राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी लगेगा कोरोना कर्फ्यू, 26 अप्रैल तक सभी बाजार बंद रहेंगे

राजस्थान के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. आज रात से ही यह कोरोना कर्फ्यू आगामी 26 अप्रैल तक के लिए लगा दिया जाएगा. मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार की ओर से यह फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक के बाद किया गया है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि अगर एक हफ्ते में हालात में सुधार नहीं होता है, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

टिहरी गढ़वाल में अस्पताल से कोरोना 20 मरीज बिना बताए हो फरार, मेडिकल प्रशासन दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के एक अस्पताल से कोरोना के 20 मरीज बिना बताए ही फरार हो गए. बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से उन सभी मरीजों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि कल कुछ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया जा रहा था. इस दौरान 20 मरीज अस्पताल से बिना बताएं चले गए. इनके खिलाफ मेडिकल प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज़ किया गया है.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू में 569 पर मुकदमा दर्ज, 323 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन कर तफरी करने के लिए घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने को 569 प्राथमिकियां दर्ज की गईं, जबकि 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 2,369 लोगों के चालान भी काटे गए.

इराकी हवाईअड्डे पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित एक इराकी हवाईअड्डे पर रविवार को रॉकेट गिरे, जिनकी चपेट में आने से दो इराकी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इराकी सेना के कमांडर मेजर जनरल दिया मोहसेन ने इराक की आधिकारिक संवाद एजेंसी को बताया कि बलाद हवाई हवाईअड्डे के भीतर कम से कम दो रॉकेट हमले किए गए. इस इलाके में अमेरिकी प्रशिक्षकों का आवास है. इस हमले से कुछ दिन पहले विस्फोटक लदे ड्रोन ने उत्तरी इराक के एक हवाईअड्डे के नजदीक अमेरिका नीत बलों को निशाना बनाया था, जिससे इमारत में आग लग गई थी. मोहसेन ने बताया कि हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि हालांकि, ठिकाने के भीतर किसी इमारत को नुकसान नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें