लाइव अपडेट
मांग पूरी करने की खातिर सरकार ने उद्योगों को ऑक्सीजन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया
केंद्र ने नौ विशिष्ट उद्योगों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रविवार को प्रतिबंधित कर दी ताकि कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके. यह निर्णय 22 अप्रैल से प्रभावी होगा.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल कल अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
दिल्ल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 स्थिति पर कल वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM मोदी की लिखी चिट्ठी, कहा- तेज करना होगा टीकाकरण कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण को तेज करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं देखना होगा कि कितने लोगों को टीका लगाया गया है. बल्कि इस पर ध्यान देना होगा कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लगा है.
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, स्कूल, कॉलेज बंद, सभी परीक्षाएं स्थगित, शादी में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल
पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर जोर देते हुए कहा कि पहली वेव की तरह ही वायरस से जीतने के लिए यही रणनीति अपनानी होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत देने की अपील की
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत देने की अपील की है.
अमित शाह ने कहा - बंगाल को घुसपैठ से केवल भाजपा बचा सकती है
पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल को घुसपैठ से केवल भाजपा बचा सकती है. घुसपैठिए बंगाल के युवाओं का रोजगार ले जाते हैं, बंगाल के गरीबों का चावल ले जाते हैं, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ते हैं.
बंगाल में बचे हुए चरणों के मतदान एक साथ हों, लेकिन BJP प्रचार के लिए ऐसा नहीं चाहती
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में बचे हुए चरणों के मतदान एक साथ हों, लेकिन BJP प्रचार के लिए ऐसा नहीं चाहती है.
शिक्षा मंत्री ने कहा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 27 से 30 अप्रैल तक होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित किया गया.
Tweet
JEE (Mains) का अप्रैल सेशन स्थगित
कोरोना संक्रमण की वजह से JEE (Mains) का अप्रैल सेशन स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख परीक्षा से 15 दिन पहले जारी होगी. NTA की ओर से यह जानकारी दी गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है. वहीं 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है.
कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. यहां कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
रायपुर के अस्पताल में लगी आग, 5 लोगों की मौत, कोरोना के भी मरीज थे भर्ती
रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में आग लग गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाजरत थे. वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है.
Tweet
राज्य में स्थिति खतरनाक, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत
कोरोना संक्रमण को लेकर पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि राज्य में स्थिति खतरनाक, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है.
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
बंगाल में बाहर से आने वालों के लिए कोरोना जांच की रिपोर्ट जरूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बाहर से कम से कम 10,000 लोग अभी बंगाल में घुसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित हैं और वे प्रदेश में कोरोना फैला रहे हैं. हमने अब निर्देश दिया है कि जो भी बाहर से बंगाल में प्रवेश करेगा उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ में रखना होगा.
मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में 71.60 प्रतिशत मतदान
झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में शनिवार को 71.60 प्रतिशत मतदान हुआ. गौर हो कि दिसंबर, 2019 के विधानसभा चुनावों में यहां पर कुल 72.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.
आज बिहार के सभी डीएम से फीडबैक के बाद बड़ा फैसला लेगी सरकार
राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसे नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी.
पीएम मोदी की अहम बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक अहम बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा में कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार का कोई विकल्प नहीं है. भारत ने पिछले साल कोरोना को हराया था और हम सब मिलकर इसे फिर से हरा सकते हैं. बैठक में वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में मौजूद सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.
10 जिलों में वीकेंड बंदी
ओडिशा सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में वीकेंड बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
संशोधित एसओपी
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए एक संशोधित एसओपी जारी करने का काम किया है जिसमें 200 से अधिक लोगों को विवाह समेत किसी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है.
उपचुनाव के तहत मतदान
देशभर में कोरोना महामारी के कहर के बीच, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में दो लोकसभा सीटों तथा 10 राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत शनिवार को मतदान हुआ.
आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगा केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा.
पंजाब किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को मुंबई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मुख्य मुकाबला दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के बीच देखने को मिलेगा जिसमें ऋषभ पंत के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी.
Posted By : Amitabh Kumar