लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल में करें जॉब के लिए अप्लाई
छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट्स ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने आज तक आवेदन नहीं किया है, वे आवेदन कर सकते हैं
यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित (UP Aided Junior High School Exam Date Postponed) कर दी गई है. यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं हुई है.
EMRS Teacher Recruitment 2021: 3479 पदों पर शिक्षक भर्ती
देश भर के 17 राज्यों में शिक्षकों के 3479 पदों पर भर्ती निकली है. यह वैकेंसी जनजातीय कार्य मंत्रालय ने निकाली है. इसके तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT टीचर और TGT टीचर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आईआरसीओएन के 74 पदों पर होंगी भर्तियां
आईआरसीओएन इंटरनेशनल लिमिटेड (आईआरसीओएन) ने इंजीनियर सिविल के 60 और इंजीनियर एस&टी के 14 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ircon.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 23 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 18 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
राइफल फैक्ट्री के विभिन्न पदों पर निकली हैं नौकरियां, अभी करें आवेदन
राइफल फैक्ट्री, ईशापुर (आरएफआई) में स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर नौकरियां निकली हैं. आरएफआई की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 53 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती नेशनल अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के तहत हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BPSC LDC Vacancy : बीपीएससी में क्लर्क के पदों पर भर्ती शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर भर्ती निकाली है. इस बार यह भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के पटना स्थित दफ्तर के लिए है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपने कार्यालय में एलडीसी - लोअर डिवीजन क्लर्क यानी निम्न वर्गीय लिपिक की नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अधिसूचना और विज्ञापन जारी किया है.
KVSS SUWB recruitment : आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रमाणिकता को सुनिश्चित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न की जाएगी. आवेदन हेतु 20 अप्रैल, 2021 तक बोर्ड की राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी. वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा.
PSSSB Librarian Recruitment 2021: लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB पंजाब) ने स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर 26 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक के मुताबिक कुल 750 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसमें से 293 पद अनारक्षित हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2021 है. वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 29 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है.