19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Live Updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक र‍िजल्‍ट जारी,लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ा, Check www.biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 10th(Matric) Result 2021 Live Check on www.biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in -: बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम आज साढ़े 3 बजे के बाद को जारी किया गया. जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ढ दसवीं की परीक्षा दी है, वो आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने मार्क्स देख सकते हैं. .Prabhatkhabar.com पर देखें बिहार मैट्रिक परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट.

लाइव अपडेट

लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ा

इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में छात्रों ने बाजी मारी है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में इस बार कुल 12,93,054 छात्र पास हुए. इनमें से 6,76,518 छात्र और 6,16,536 छात्राएं पास हुईं.

4 लाख बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 4,13,087 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. इनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया. सेकंड डिवीजन से 5,00,615 छात्र पास हुए. इनमें 2,58,713 लड़के और 2,41,902 लड़कियां हैं. 3,78,980 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है, जिनमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां हैं.

परीक्षा फार्म भरे हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या

  • छात्रों की संख्या - 8,46,625

  • छात्राओं की संख्या - 8,37,841

  • कुल संख्या - 16,84,466

Bihar Board Matric का रिजल्ट घोषित, 10वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर, प्रोफेशनल कोर्स हो सकते हैं बेहतर विकल्प

बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास

बिहार बोर्ड द्वारा देश में सबसे पहले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 का परीक्षाफल जारी किया जाना ऐतिहासिक है तथा राज्य के लाखों विद्यार्थियों के हित में भी है.

बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास, पहली बार 5 अप्रैल को रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 2021 में 05 अप्रैल को जारी किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2019 में समिति द्वारा परीक्षा का परीक्षाफल 06 अप्रैल को जारी किया गया था. समिति द्वारा विगत 09 वर्षों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि निम्नवत् है.

रोहतास के संदीप बने टॉपर

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में इस साल रोहतास के संदीप ने टॉप किया है.

टॉपर्स को मिले 96.8% नंबर

पूजा कुमारी, शुभ दर्शिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए, इन्होंने 96.8% नंबर पाए.

बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट करें विजिट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Exam Board) की ओर से 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में जारी किए गए. परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए.

78 फीसदी छात्र हुए पास

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक की परीक्षा में इस साल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले वर्ष (2020) कुल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Bihar Board 10th Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.

बिहार बोर्ड मैट्रिक र‍िजल्‍ट जारी

बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम आज साढ़े 3 बजे के बाद को जारी किया गया.

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था. 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

यहां देख सकते हैं परीक्षाफल का लाइव वेबकास्ट

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल को जारी करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम को लाइव वेबकास्ट के माध्यम से http://webcast.bihar.gov.in/userportal/#/home/main पर देखा जा सकता है.

रिजल्ट जारी होने में थोड़ा ही समय बाकी

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 3:30 बजे जारी किया जाएगा. मैट्रिक के रिजल्ट में अब सिर्फ थोड़ा ही समय बाकी रह गया हैं.

क्या है ग्रेस मार्क्स पॉलिसी

बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी (Bihar board grace marks policy) वर्ष 2017 में लागू की थी. इसके तहत अगर कोई स्टूडेंट किसी विषय में कुछ अंकों से फेल होता है, तो बोर्ड उसे अतिरिक्त अंक (Grace Marks) देकर पास कर देता है. अगर स्टूडेंट एक विषय में फेल है तो उसे अधिकतम 8% तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं। वहीं अगर दो विषय में फेल है, तो एक विषय में अधिकतम 4% तक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं.

बिहार बोर्ड की साइट के अलावा यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट के अलावा https://www.prabhatkhabar.com/career पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

जारी की गई थी आंसर की

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा की 'आंसर की' 20 मार्च 2021 को जारी कर दी थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था.

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक bsebonline.in

इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट की ऑफिशियल घोषणा के बाद मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

  • onlinebseb.in

  • biharboardonline.bihar.gov.in

  • biharboardonline.com

  • biharboard.online.in

टॉपर वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट का काम पूरा

रविवार को बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट का काम पूरा कर लिया है.आज दोपहर बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, इनमें से 4,03,392 छात्र प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था.

पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने हर बोर्ड की तरह एक पासिंग क्राइटेरिया बना रखा है, जिसके मुताबिक हर छात्र को परीक्षा में पास होने के लिए 30 फीसदी अंक लाने होते हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक र‍िजल्‍ट: 16 लाख से ज्यादा छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का 16 लाख से ज्यादा छात्र इंतजार कर रहे हैं. आज 3:30 बजे इन सभी छात्रों को इंतजार खत्म हो जाएगा.

Bihar board matric result: इंटरनल और थ्योरी पासिंग मार्क्स

ऐसे विषय जिसमें आपने इंटरनल/ प्रैक्टिकल परीक्षा दी हो (जैसे- साइंस, सोशस साइंस, मैथ्स, आदि), उनमें आपको इंटरनल/प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाना अनिवार्य है.

Bihar Board Matric Result 2021 LIVE: बस थोड़ी ही देर बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, कर लें ये तैयारी, biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक

Bseb 10th Result :यहां जानें पिछले 10 सालों का पास प्रतिशत, यानी कितने फीसदी बच्चे हुए पास

साल - प्रतिशत

2009 - 68.3 फीसदी

2010 - 70.9 फीसदी

2011 - 72.32 फीसदी

2012 - 72.56 फीसदी

2013 - 73.48 फीसदी

2014 - 76.05 फीसदी

2015 - 75.17 फीसदी

2016 - 47.15 फीसदी

2017 - 50.12 फीसदी

2018 - 68.89 फीसदी

2019 - 80.73 फीसदी

2020 - 80.59 फीसदी

Bihar Board 10th Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें