लाइव अपडेट
बिहार में नहीं होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देश के कुछ हिस्सों में छह अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों को उत्तर-पश्चिमी जिले शामिल हैं. लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार पर देखने को नहीं मिलेगा. बिहार में बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
रांची में चली धूल भरी आंधी, कई जगहों पर बूंदाबादी
दोपहर बाद से झारखंड की राजधानी रांची में धूल भरी आंधी चली और आसमान में बादल छा गये. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
ऑरेंज अलर्ट जारी
तेलंगाना में हीट वेब की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 50 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 16.2 डिग्री और 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा.
3 और 4 अप्रैल को लू के थपेड़े
जोधपुर और कोटा संभाग के अधिकतर जिलों में 3 और 4 अप्रैल को लू के थपेड़े लोगों को सताएंगे तो वहीं तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में तेज गर्म हवाओं के थपेड़े भी पड़़ना शुरू हो गए हैं. बावजूद इसके मौसम विभाग ने अभी मौसम में बदलाव की आशंका जतायी है. विभाग के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बादलों के साथ आंधी और तूफान चल सकते हैं. ये एलर्ट पूरे यूपी के लिए जारी किया गया है. फिलहाल इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.
बिहार से पश्चिमी विक्षोभ रुठा
इस साल बिहार से पश्चिमी विक्षोभ रुठा हुआ है. मार्च में अपवादस्वरूप एक बार इसके प्रभाव से हल्की बारिश हुई. लिहाजा पिछले साल मार्च की तुलना में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया.वर्तमान मौसमी दशा के आधार पर किये गये आकलन के मुताबिक अप्रैल में भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक अधिक 37-40 डिग्री रहने के आसार हैं. बिहार के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भाग में 36 घंटे बाद मध्यम स्तर की लू की स्थिति बनने की आशंका है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी हलचल है. इस वजह से चार अप्रैल को पूर्वी बिहार सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कुछ एक जगहों पर आंधी-पानी का अनुमान है.
झारखंड का मौसम
तेज धूप, गरम हवा से इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची के मौसम से लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने सात अप्रैल से मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है. सात अप्रैल को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. यह बदलाव स्थानीय कारणों से संभव है.
राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के आगामी 48 घंटे में राज्य के अनेक हिस्सों में गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राज्य के कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर सहित अनेक जिलों में कहीं कहीं उष्ण लहर या लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.
तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है और आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पांच और छह अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरु जिलों में प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग में धूल भरी तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की सम्भावना है. वहीं छह अप्रैल को जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने व मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.
Weather Forecast Today, 3 April 2021: बिहार, UP समेत इन राज्यों में चलेगी धूल भरी आंधी, उत्तर भारत का बढ़ेगा पारा, जानें झारखंड, बंगाल समेत देशभर के मौसम का हाल
दिल्ली में सोमवार तक तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि सोमवार तक पारा बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार, राजधानी में पिछले महीने औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह महीना पिछले 11 साल में मार्च का सबसे गर्म महीना रहा था.
Posted By : Amitabh Kumar