लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, 20 घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए तथा कुछ अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है.
गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी मीटिंग
राकेश टिकैत पर हमले को लेकर कल गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बड़ी मीटिंग करने वाले हैं.
बांग्लादेश में सोमवार से अगले एक सप्ताह के लिए फुल लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश ने सोमवार से अगले एक सप्ताह के लिए फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती
हाल में कोरोना से संक्रमित हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.
Tweet
आरएसएस का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून कानून वापस कराके दम लेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है. उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों' को वापस कराके दम लेंगे.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि असम के लोग हिंसा के खिलाफ हैं, वे विकास, शांति, एकता और स्थिरता चाहते हैं. हम बिना किसी भेदभाव के सब के लिए नीतियां बनाते हैं, कुछ लोग केवल एक वर्ग के लिए काम करने वालों को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं और सभी के लिए काम करने वाले को सांप्रदायिक कहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि असम में आप लोगों ने एक बार फिर NDA की सरकार बनाना तय कर लिया है. असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, असम के लोगों को बर्दाश्त नहीं। असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को एक पल भी स्वीकार नहीं हैं। असम के लोग विकास के साथ हैं.
असम का अपमान करने वाले जनता को पसंद नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि असम में फिर एनडीए की सरकार तय है. तामुलपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा में झोकने वालों को असम की जनता स्वीकार नहीं करेगी. यहां के लोग शांति के साथ रहना चाहते हैं. तेज विकास के लिए मिलकर काम करना जरूरी है. हमारी सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. डबल इंजन की सरकार ने असम में विकास करने का काम किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु का विकास तभी हो सकता है, जब हम भ्रष्टाचारी और परिवारवादी, DMK और कांग्रेस को हराएं. मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में जो विकास यात्रा चली है, वो विकास यात्रा ही महान MGR और जयललिता के सपनों का तमिलनाडु बना सकती है.
अमित शाह का चेन्नई में रोड शो, खुशबू सुंदर भी रहीं मौजूद
तमिलनाडु में गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने थाउजेंड लाइट्स विधानसभा में इस विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए रोड शो किया.
Tweet
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार से ज्यादा मामले,714 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई. 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्रों और दो स्टाफ मेंबर्स में कोरोना पाया गया है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों का एक समूह जिसमें कुछ होस्टलर्स भी शामिल थे, डलहौजी ट्रिप पर गया था. इसके बाद लौटने पर उनमें से कुछ छात्रों में कोरोना पाया गया गया.
गुवाहाटी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा
असम के गुवाहाटी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि असम की जनता ने शुरू से एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. असम की जनता ने प्रथम और द्वितीय चरण में एकतरफा फैसला दिया है और तीसरे चरण में भी जनता का मन स्पष्ट दिख रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने(कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ का पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है.
राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में बीजेपी नेता समेत 14 लोग गिरफ्तार
किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में भाजपा नेता समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यूएस कैपिटल इलाके में फायरिंग के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया
अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) इलाके में फायरिंग के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा है कि इमारतों को बाहरी खतरे के कारण बंद किया गया है. इसके साथ ही, स्टाफ के सदस्यों को बताया गया कि वे अंदर या बाहर नहीं जा सकते. इसके अलावा, यूएस कैपिटल के बाहर लगे बैरिकेड में शुक्रवार दोपहर एक कार के टकराने से दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कार चालक भी घायल हो गया. बाद में चाकू से हमला करने के संदिग्ध चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई.
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,487 है जिसमें 40 सक्रिय मामले, 4,436 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं. सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार ने यह खबर दी है.
कोरोना के नियमों का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पीएम मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह आज तमिलनाडु में रोड शो
भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु में रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
5 अप्रैल से स्कूलों बंद
महाराष्ट्र के पालघर प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 5 अप्रैल से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
इवीएम का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है
असम चुनाव में इवीएम का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग ने गोलपारा एसपी को हटाने का काम किया है. एसपी बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा के भाई हैं.
अब्बास सिद्दीकी ने कहा
बंगाल चुनाव के बीच लेकर अब्बास सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन से इनकार करती है, लेकिन हम ऐसा नहीं सोचते.
महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गयी है.
महाराष्ट्र में लग सकता है फिर लॉकडाउन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति'' कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. सोशल मीडिया पर राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिए एक या दो दिनों में सख्त पाबंदी लगायी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.
Posted By : Amitabh Kumar