लाइव अपडेट
राजस्थान के इन जिलों में तेज अंधड़ की संभावना
राजस्थान में अप्रैल से गर्मी के तीखे तेवर महसूस किए जा रहे हैं. अधिकतर जिलों में तापमान 35 के पार पहुंच गया है. मरूस्थलीय जिलों में तो हालात और भी खराब होने लगे हैं. आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान की स्थिति और बिगड़ने वाली है. पूरे देश में पश्चिमी राजस्थान के जिलों को रेड जोन में शामिल किया है. यानि प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहना होगा. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है, इसका मतलब प्रशासन को सतर्क रहना होगा.
कहीं-कहीं बूंदाबांदी
तेज धूप, गरम हवा से इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची के मौसम से लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने सात अप्रैल से मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है. सात अप्रैल को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
कल से दक्षिण बिहार में चलेगी लू
वर्तमान मौसमी दशा के आधार पर किये गये आकलन के मुताबिक अप्रैल में भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक अधिक 37-40 डिग्री रहने के आसार हैं. बिहार के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भाग में 36 घंटे बाद मध्यम स्तर की लू की स्थिति बनने की आशंका है.
हिमाचल में 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में तीन अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. चार से सात अप्रैल तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. पांच अप्रैल को मध्य पर्वतीय छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
दिल्ली में धूल भरी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात केंद्र की वजह से दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में यही स्थिति बनी हुई है और शुक्रवार को भी तेज हवा की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है.
आकाश में बादल छाये रह सकते हैं
मौसम केंद्र के अनुसार तीन और चार अप्रैल को झारखंड के कई इलाकों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका असर झारखंड के कुछ जिलों में हो सकता है. इस दौरान हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. विशेष बारिश की उम्मीद नहीं है.
बिहार का मौसम
बिहार में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. उत्तर बिहार में भी गर्मी बढ़ने की आशंका है. इन मौसमी दशाओं के चलते अप्रैल में प्री मॉनसून की परिस्थितियां बनने की संभावना बन गयी है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान गिर सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी रह सकती है. तीन और चार अप्रैल को आसमान में बादल रह सकते हैं. अभिषेक आनंद (वरीय वैज्ञानिक, मौसम केंद्र रांची ) ने यह जानकारी दी है.
बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर और पश्चिम भारत के लोगों को शुक्रवार से बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है. अगले दो से तीन दिनों तक लू नहीं चलेगी. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे में पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में (30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) से हवाएं चलेंगी.
यहां होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, ओडिशा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है.
ओडिशा में 15 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ओडिशा में कम से कम 15 स्थानों पर बृहस्पतिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि शुक्रवार से बारिश की संभावना के कारण दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, करीब 15 जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और कोयला संपन्न अंगुल तथा तालचर में पारे का स्तर सर्वाधिक रहा, जो 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह मौसम उमस भरा नजर आ रहा है. इससे पहले गुरुवार को मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.