लाइव अपडेट
श्रीनगर के अवंतीपोरा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला
श्रीनगर के अवंतीपोरा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला किये जाने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं.
सचिन वाजे को एनआईए कोर्ट के सामने पेश किया गया
सचिन वाजे को एनआईए कोर्ट के सामने पेश किया गया
बंगाल में ना मां सुरक्षित है, ना माटी और ना मानुष
पश्चिम बंगाल के जॉयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी. 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सुरक्षित है, ना माटी और ना मानुष.. ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है. 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में उनके स्थानांतरण को चुनौती दी और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के बाहर फायरिंग
बदमाशों ने अपने साथी को छ़ुड़ाने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के बाहर फायरिंग की है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के मारे जाने की खबर है जबकि दूसरा घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथी को छ़ुड़ाकर ले गये.
हर किसान के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम भाजपा करेगी : अमित शाह
पुरुलिया में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम भाजपा करेगी.
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. इस सत्र में 114 प्रतिशत कामकाज हुआ. पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशानुसार और सदन के सदस्यों के सहयोग से बजट सत्र में कामकाज 114 प्रतिशत हुआ.
दास ने कहा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार के साथ बातचीत जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं और इस संदर्भ में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई कीमत और वित्तीय स्थिरता बनाये रखते हुए अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार के लिये अपने सभी नीतिगत उपायों के उपयोग को लेकर प्रतिबद्ध है.
उच्चतम न्यायालय सुनवाई के लिए राजी
उच्चतम न्यायालय सेना में स्थायी कमीशन देने की मांग कर रही महिला एसएससी अधिकारियों की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि सेना में स्थायी कमीशन देने के लिए एसएससी महिला अधिकारियों का एसीआर मूल्यांकन भेदभावपूर्ण है.महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए एसीआर मूल्यांकन मापदंड में उनके द्वारा भारतीय सेना के लिए अर्जित गौरव को नजरअंदाज किया गया है.
81% नए मामले छह राज्यों से
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के क़रीब 81% नए मामले इन छह राज्यों से हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 23 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं.
राष्ट्रपति कोविंद से रामदास अठावले मिले
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राष्ट्रपति कोविंद से रामदास अठावले मिले.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार उपराज्यपाल के द्वारा चलाना चाहते हैं. हर चीज में जब उनसे सलाह लेनी है तो निर्वाचित प्रतिनिधि का क्या काम. संविधान में साफ कहा गया है कि अनुच्छेद 239AA के तहत 3 चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर दिल्ली सरकार काम कर सकती है लेकिन वो नहीं माने.
राहुल गांधी ने कहा
राहुल गांधी ने कहा कि न महिलाएं हैं, न बुजुर्गों के लिए सम्मान, अब से RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा.
Tweet
भारत- पाकिस्तान के बीच जल्द क्रिकेट सीरीज
भारत- पाकिस्तान के बीच जल्द क्रिकेट सीरीज हो सकती है. ICC की बैठक में फैसला होगा.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है. वहीं 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,692 तक पहुंच गया है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है.
श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलट गई
राजस्थान के श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलट गई है जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई.
बिहार के आरा में LJP नेता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी
बिहार के आरा में LJP नेता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच सोनिया गांधी से मिलीं NCP सांसद सुप्रिया सुले
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच NCP सांसद सुप्रिया सुले सोनिया गांधी से मिलीं.
बस स्टैंड में आग लगने से सात बसें जल गईं
मध्य प्रदेश के दमोह के एक बस स्टैंड में आग लगने से सात बसें जल गईं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उत्तर कोरिया ने दो बलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं
उत्तर कोरिया ने जापान के पास समुद्र में दो बलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जापान के पीएम को कोट करते हुए यह जानकारी दी.
मिथुन चक्रवर्ती आज पहली बार बंगाल में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे
भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आज पहली बार बंगाल में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. मिथुन आज बंगाल में चार रोड शो करेंगे. 7 मार्च को वह परेड ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे. अब पहले चरण के चुनाव से महज 2 दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं.
कोरोना का कहर
देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 77.44 फीसदी है. देश में लगातार 14वें दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 47,262 केस दर्ज हुए हैं, वहीं 275 मौते हुई हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पांच राज्यों में हाल बेहाल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के नये मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44% है. बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 28,699 नये मामले सामने आये.
कोरोना से निपटने के लिए झारखंड सरकार सख्त
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दो अहम फैसले लिये. पहला कि विदेश से आनेवालों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच होगी. इसके नमूने अाइएलएस भुवनेश्वर भेजे जायेंगे. वहीं कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र व केरल से आनेवाले यात्रियों को या तो अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी या झारखंड में तत्काल जांच करानी होगी.
बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बेकाबू होने लगे हैं. होली को लेकर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जतायी जा रही है. वैसे प्रशासन के निर्देश पर जांच की रफ्तार बढ़ा दी गयी है. जिले में बुधवार को 2735 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 1796 की आरटीपीसीआर से, 932 की रैपिड एंटीजन किट से और सात की ट्रू नेट से कोरोना जांच की गयी. जांचों के बाद जिले में 74 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं.
Posted By : Amitabh Kumar