लाइव अपडेट
राजस्थान के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू
राजस्थान सरकार ने राज्य के कई शहरों में रात के 11 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. यह आदेश कल रात से लागू है. सरकार ने अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सगवारा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
मनसुख हिरेन की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार
मनसुख हिरेन की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार किये गये हैं .
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज बंद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिये गये हैं. इस बात की जानकारी प्रदेश के मंत्री रवींद्र चौबे ने दी.
सत्ता में बने रहना चाहते हैं उद्धव
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो किसी भी हालत में सत्ता में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर रैकेट चल रहा है. उन्होंने कहा कि शरद पवार आधा सच बोल रहे हैं.
गृह मंत्री अनिल देशमुख जल्द फैसला
अपने प्रेस कॉफ्रेस में एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि, गृह मंत्री अनिल देशमुख पर एक-दो दिन में पर फैसला हो सकता है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजीटिव
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजीटिव. 19 मार्च को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उन्हें 20 मार्च को अवलोकन के लिए AIIMS COVID केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई. हालांकि अभी उनकी स्थिर हैं.
Tweet
कांग्रेस को झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़
पीएम मोदी ने कहा कि, 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं। असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं। इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है.
Tweet
ठाकरे सरकार वसूल करने वाली सरकार
बीजेपी का कहना है कि, अब सब ओपन हो गया है कि ठाकरे सरकार वसूल करने वाली सरकार है. API सचिन वाजे, ACP संजय पाटिल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और गृहमंत्री अनिल देशमुख पैसा वसूल कर रहे थे. इन सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
Tweet
परमवीर सिंह की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज
महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. महाराष्ट्र सरकार में शामिल दो मंत्रियों को शरद पवार ने दिल्ली तलब किया है. परमवीर सिंह की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. जिसके बाद अजीत पवार और जयंत पाटिल दिल्ली तलब किया गया है. इधर आज दोपहर संजय राउक भी शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं.
MPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा शुरू
MPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आज शुरू हो रही है. परीक्षा देने के लिए छात्र पुणे के एक परीक्षा केंद्र पहुंचे.
Tweet
तेज रफ्तार मर्सिडीज ने ली 3 जान
पंजाब के मोहाली में कल एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Tweet
प्रियंका गांधी करेंगी रैली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम के जोरहाट, नज़ीरा और खुमटाई में रैलियों को संबोधित करेंगी.
Tweet
बदल जायेगा बिहार में जमीन के दाखिल- खारिज का तरीका
होली के बाद सरकार राज्य के करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. लोगों को जमीन के दाखिल- खारिज के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय नहीं जाना होगा. आवेदन भी नहीं करना होगा. 31 मार्च से मकान, दुकान, फ्लैट , खेत, जमीन आदि की रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन की प्रक्रिया ऑटोमैटिक (स्वत:) शुरू हो जायेगी.
पुलिस की मिलीभगत से होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को मंडी श्यामनगर के चीती गांव के पास स्थित न्यू क्रॉउन प्लाजा होटल में दबिश देकर बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौके पर से 12 लड़कियां और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक होटल का मैनेजर भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में लॉकडाउन की आहट
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामले इन्हीं आठ राज्यों से हैं.
Posted by: Pritish Sahay