लाइव अपडेट
अब 24 सप्ताह तक के भ्रूण का होगा गर्भपात, राज्यसभा ने दी मंजूरी
अब 24 सप्ताह तक के भ्रूण का होगा गर्भपात, राज्यसभा ने दी मंजूरी
17 मार्च से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 17 मार्च से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. वहीं आठ शहरों में मार्केट रात के दस बजे के बाद बंद हो जायेंगे.
कैबिनेट ने डीएफआई गठित करने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दी
कैबिनेट ने डीएफआई गठित करने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दी. इस बात की जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
एयरफोर्स स्टेशन ठाणे की बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 लोग थे सवार
एयरफोर्स स्टेशन ठाणे की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस बस में 24 लोग थे सवार थे. सभी यात्रियों को आर्मी अस्पताल ले जाया गया है. किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
Tweet
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में यूपी सीएम योगी ने कही ये बात
Tweet
अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू
देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. कर से इन जगहों पर नाइट कर्फ्यू रहेगा. यानी रात 10 बजे से सुबह 6 बने तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
Tweet
योगी के निशाने पर राहुल
बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मंदिर में ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ रहें हो. वहीं, उन्होंने कहा कि बंगाल से इस बार टीएमसी की विदाई तय है.
Tweet
ममता की चोट पर बोले राजनाथ
बंगाल दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ममता बनर्जी की चोट से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
Tweet
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव- कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
Tweet
लोग कर रहे हैं लॉकडाउन की अनदेखी
नागपुर में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद आज सुबह सड़कों पर भारी ट्रैफिक दिखा. बता दें, नागपुर में 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू है.
Tweet
3 बदमाश गिरफ्तार
यूपी के संभल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
Tweet
फैक्ट्री में लगी आग
दमन में एक फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
कोरोना का ताजा आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 131 लोगों की जान गई है. इसी के साथ अब कुल मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है.
Tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चुनाव प्रचार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल के दासपुर, सबंग और सालबोनी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
Tweet
सीएम योगी करेंगे प्रचार
बंगाल में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया था.
महाराष्ट्र में बढ़े मामले
बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 15,051 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव
पंजाब में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के फिर से सक्रिय (Corona Return) होने के कारण बोर्ड एग्जाम की तारीख एक महीने तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें, राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू हो रही थी, लेकिन अब यह परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी. वहीं, 10वीं के एग्जाम 9 अप्रैल से शुरू होने वाले थे, लेकिन अब यह 4 मई से आयोजित होंगे.
महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए गाइडलाइन जारी
पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक के लिए सूबे में नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में पीएम मोदी
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे.
कोरोना के कारण कई राज्यों में फिर से स्कूल-कॉलेज बंद
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक दिन में देश में कुल 26,291 नये मामले सामने आये हैं. खासकर देश के पांच राज्यों में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं. देश के कुल संक्रमण के मामलों में 78 फीसदी केवल इन्हीं राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी). केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की रफ्तार के कारण इन राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है.
Posted by: Pritish Sahay