लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना
अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसी के साथ यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश के विदर्भ में 17 से 20 मार्च और छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को मौसम का यही हाल देखने को मिल सकता है. स्काईमेट के अनुसार, ओलावृष्टि के साथ लंबे समय तक गरज के साथ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 18 मार्च से 22 मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं.
जानिए हरियाणा में 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इस माह में कई बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं, लेकिन अधिक बरसात नहीं हुई है. इस समय यदि बरसात होती भी है तो फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है.
राजस्थान में बारिश की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट में मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
प्री-मॉनसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना
देश के विभिन्न राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. उत्तर से लेकर मध्य, दक्षिण और पूर्वी भारत तक बारिश होगी.
दिल्ली में बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 से 19 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश
17 मार्च की शाम से पश्चिमी मध्यप्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग में बादल छाने के साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
तेज बारिश व बर्फबारी के आसार
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 17 और 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी के आसार हैं.
बिहार का मौसम
राजधानी पटना सहित पूरे बिहार का आसमान पूरी तरीके से साफ नजर आ रहा है. आसमान में तेज धूप के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पटना समेत सूबे के पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य के पास या फिर कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान कई जगहों पर सामान्य के ऊपर बना हुआ है.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव नजर आ रहा है. 18 मार्च को फिर पश्चिम विक्षोभ असर दिखा प्रदेश में दिखने के आसार हैं. इसके असर से उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि 19 को प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
बारिश के आसार
आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इस अवधि के दौरान मध्य भारत से दक्षिण भारत तक प्री-मॉनसून दर्ज किया जाएगा. स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास नजर आ रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 17 और 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी होगी. 18 मार्च को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश और तूफान के आसार है.
तेज बारिश होने के आसार
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में तेज बारिश होने के आसार हैं. इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर है.
18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा
झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 19 और 20 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. 19 से आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. रांची सहित कहीं-कहीं गर्जन के साथ और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. अगले दो -तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है.
दिल्ली में सुबह आंशिक रूप से छाए रहे बादल
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Weather Today: कहीं मौसम हुआ सुहाना तो कहीं तेज धूप ,देखें विभिन्न राज्यों में क्या है मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आम तौर पर मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 34.6 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसने 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने कहा है कि 19 मार्च को राज्य के अलग अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.