लाइव अपडेट
बिहार में बारिश
बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम को लेकर अपडेट सामने आया है. बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है. जिन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में 12 और 13 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के पांच संभागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच संभागों में बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. साहा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है.
यहां आंधी का अलर्ट
पंजाब, दिल्ली ,चंडीगढ़ राजस्थान हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी आने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने को मौसम विभाग ने कहा है.
कुछ इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही 12 राज्यों में गरज के साथ आंधी के आसार जाहिर किये गये हैं.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि का अनुमान
मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा. इन जिलों मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
मध्य प्रदेश के पांच संभागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच संभागों में बारिश होने का अनुमान है.
देश के इन राज्यों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर भारत के पर्वतों पर इस हफ्ते दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे. इसकी वजह से यूपी बिहार एमपी और दूसरे राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और हवा का रुख बदलने से शहर में हवा की नमी में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एक दिन पहले की अपेक्षा दिन का तापमान एक डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया और अधिकतम पारा 32.8 डिग्री रहा.
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
एक्यूआई 227 रहा
दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 227 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘सामान्य', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान
विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकारियों के अनुसार अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
हवा की नमी
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और हवा का रुख बदलने से शहर में हवा की नमी में 12 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. यहां धूप के कारण दोपहर में गर्मी लग रही है और पसीना आ रहा है.
बिहार में तेजी से मौसम में बदलाव
बिहार में तेजी से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में बादलों के गरजने के साथ बारिश के आसार बन हुए हैं.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि 11 से 13 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश की संभावना
मार्च के दूसरे सप्ताह में जम्मू कश्मीर में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. हालांकि, बारिश तेज नहीं बल्कि कम ही होगी.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. रिपोर्ट की मुताबिक, प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में भी मौसम बदल सकता है. 11 मार्च तक प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
आसमान में बादल छाए रहने के आसार
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में 13 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं.
बिहार का मौसम
बिहार में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिख रहा है. पूर्वी हवा के कारण सूबे के कई हिस्सों में सूरज के तेवर थोड़े ढीले नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना सहित कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मध्य झारखंड के कई इलाकों में बारिश का अनुमान
मध्य झारखंड में आकाश में बादल छाये नजर आ रहे हैं. 11 मार्च को यानी आज इन इलाकों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 37 मिलीमीटर बारिश झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कई संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तरों में परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक 37 मिलीमीटर बारिश झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में दर्ज की गई.
तेज हवाओं का झोंका
मौसम विभाग ने बताया कि राज्यस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ में नौ मिलीमीटर, चूरू के रतनगढ में छह मिलीमीटर, पिलानी में 3.9 मिलीमीटर, अलवर के राजगढ में तीन मिलीमीटर, भरतपुर के नगर में तीन मिलीमीटर, कोटकासिम-बहरोड-टपूकडा- दो-दो मिलीमीटर, झुंझुनूं-मलसीसर में दो-दो मिलीमीटर, तिजारा में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं इन जिलों में अचानक तेज हवाओं का झोंका (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार से चलने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar