लाइव अपडेट
आधी आबादी के लिए हक की मांग
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज संसद के बजट सत्र के दौरान महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग उठी. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई महिला सांसदों ने संसद में यह मांग उठाया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस की महिला सांसद ने महिलाओं के हितों में किए गए कामों के बारे में कहा. बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं के हित में बहुत काम हुए है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि राजीव गांधी ने भी देश की महिलाओं के लिए बहुत काम किए हैं. वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 24 साल पहले हमने संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव रखा था. आज 24 साल बाद हमें संसद और विधानसभा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देना चाहिए. इधऱ, संसद में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भ्रूण हत्या और तीन तलाक जैसे मुद्दे उठाए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी करके पूछा है कि क्या आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है. इसके बाद सुनवाई को 15 मार्च तक के लिए टाल दिया गया. आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि 15 मार्च से इस मामले पर रोजाना सुनवाई होगी.
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला प्रदर्शनकारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करती महिला प्रदर्शनकारी.
Tweet
संसद में महिलाओं ने उठाई आवाज, मांगा 50 फीसद आरक्षण
आज महिला दिवस के मौके पर देश की संसद महिलाओं ने अपने पक्ष में आवाज उठाई. महिला सांसदों ने महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं के लिए पचास फीसद आरक्षण की मांग की.
महिलाओं ने मेहंदी लगाकर दिखाई एकजुटता
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गाजीापुर बॉर्डर पहुंची महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मेहंदी को इंकलाबी मेहंदी नाम दिया है.
Tweet
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की राहुल गांधी ने दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि 'आप इतिहास बनाने में सक्षम, कोई आपको रोकने ना पाए.
गूगल डूडल में महिलाओं को सम्मान
आज पूरी दुनिया महिला दिवस मना रही है. ऐसे में गूगल ने भी महिलाओं के सम्मान में एक खास डूडल बनाया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बनाए गए इस डूडल में महिलाओं के प्रति सम्मान दर्शाया गया है.
वंदना राग- स्त्री-लेखन को दी नयी जमीन
उपन्यासकार और कहानीकार वंदना राग का मध्यप्रदेश के साथ जन्म का रिश्ता है. वैसे वह मूलत: बिहार के सीवान जिले से आती है. उनकी पहली ही कहानी को साहित्य जगत की सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं में से एक 'हंस' में प्रकाशित हुई. फिर तो निरंतर लिखने और छपने का सिलसिला शुरू हो गया. वंदना पाठकों के बीच पत्र-पत्रिकाओं में छपी अपनी रचनाओं, भाषा शैली, कथ्य, इंटेंसिटी, शैली के कारण समकालीन कथाकारों से सर्वथा भिन्न मानी जाती हैं.
नारी शक्ति की वास्तविक मिसाल
कर्नाटक के ग्राम पंचायत चिक्का यम्मीगनुरु की प्रधान 88 वर्षीया द्रक्षायनम्मा इस उम्र में भी रोज सुबह पांच बजे से उठ कर सारे कामकाज का निरीक्षण करती हैं और ग्रामीणों की समस्याएं सुनती हैं. अपने पंचायत के हर घर में शौचालय सुविधा मुहैया कराना और ग्रामीणों के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था उनके लक्ष्यों में शामिल हैं. वह खुद 1940 के दशक की सातवीं कक्षा तक उत्तीर्ण हैं और वर्तमान में बालिका शिक्षा प्रबल पैरवीकार हैं.
टीकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की कमान संभालने के लिए महिलाएं टीकरी बॉर्डर पहुंची.
Tweet
महिलाओं के लिए पिंक मैराथन का आयोजन
उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन आयोजित की.
Tweet
पूरे समाज के लिए मिसाल है प्रगति
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की प्रगति पूरे समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं, एक हादसे में अपने दोनों हाथ गंवाने के बाद भी आज वो ना सिर्फ आम लोगों की तरह अपने सारे काम खुद करती हैं बल्कि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाती भी हैं.
Tweet
महिलाओं की सबसे बड़ी चाह... सम्मान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला दिवस का बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, मुझे खुशी है कि मैंने दिन की शुरुआत सफाई कर्मी बहनों के साथ की. जब मैंने उनसे पूछा कि महिलाओं के लिए क्या होना चाहिए तो उन्होंने सबसे बड़ी बात कही कि पहली चीज सम्मान होना चाहिए. महिलाओं की सबसे बड़ी चाह सम्मान की है.
Tweet
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत को हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का मौका मिलना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है:
Tweet
Posted by: Pritish Sahay