लाइव अपडेट
जानिए कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
श्रीनगर में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है. शनिवार को यहां ओले गिरे और बर्फबारी हुई. बारिश और बर्फबारी के कारण दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
दिल्ली में बारिश के आसार
जम्मू व शिमला सहित कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मीडिया रिपोर्ट में मौसम विभाग के हवाले से बताया गया है कि उत्तर पश्चिम में विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.
इस वर्ष फरवरी में 17 साल में दूसरी बार पड़ रही है इतनी गर्मी
फरवरी महीने में इस वर्ष 17 साल में दूसरी बार इतनी गर्मी पड़ रही है. पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से पूर्वी और पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के रविवार शाम तक उत्तर भारत से आगे बढ़ने की संभावना है. जिसकी वजह से उत्तरी हवा चलने के कारण तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं.
देश के कई हिस्सों में बढ़ा तापमान
आइएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. एडीजी आनंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुरुवार को तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक था जहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
आगरा यूपी का तीसरा गर्म शहर
रविवार को भी आगरा यूपी का तीसरा गर्म शहर बना रहा. प्रदेश में सबसे गर्म शहर बांदा रहा, जहां तापमान 35.2 डिग्री पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर वाराणसी रहा, जहां 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
तापमान सामान्य से अधिक
बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक है जिससे लोग परेशान हैं.
दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में बारिश
उत्तर पश्चिम में विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम में सुधार
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में रविवार की शाम से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
ओले गिरे और बर्फबारी हुई
श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल और जेड-गली इलाकों में एक फुट से ले कर18 इंच के बीच बर्फबारी हुई. गुलमर्ग, बारामुला और सोनमर्ग में सात इंच तक बर्फबारी हुई. श्रीनगर में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है. शनिवार को यहां ओले गिरे और बर्फबारी हुई.
कश्मीर में ताजा बर्फबारी के कारण शीतलहर जैसे हालात
कश्मीर में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई जिससे घाटी में शीतलहर जैसी स्थिति पुनः उत्पन्न हो गई. पिछले सप्ताह घाटी में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया था.
मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है. जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से मनाली-केलांग वाया अटल टनल रोहतांग मार्ग और हाईवे-305 पर वाहन सेवा बंद हो गई है.
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है.
गुजरात के सूरत में भूकंप के झटके
गुजरात के सूरत में शनिवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी. संस्थान ने बताया कि भूकंप तड़के करीब चार बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिण गुजरात में सूरत से 29 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आईएसआर ने बताया कि भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके सूरत शहर तथा आस पास के इलाकों में महसूस किये गये.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
दिल्ली में शनिवार को सुबह न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी का मौसम
यूपी में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. प्रयागराज में भी गर्मी बढ़ रही है, लेकिन बारिश की संभावना यहां पर बनी हुई है. दिन प्रतिदिन सूर्य की किरणें तेज होती जा रही हैं. एक बार फिर बादलों की वापसी होने के आसार हैं. इधर बरेली में रात ठंडी दर्ज की जा रही है और दिन गर्म बने हुए हैं.
ओलावृष्टि होने की संभावना
27 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ का असर, शनिवार को पहाड़ी क्षेत्रों पर देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. देश के कुछ राज्यों में अभी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड में मौसम साफ
झारखंड में मौसम साफ नजर आ रहा है. यहां अधिकतम तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में कहीं कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि होगी.
बिहार में गर्मी
फरवरी खत्म होने में अब भी दो दिन बाकी है, लेकिन बिहार में गर्मी ने लोगों को तरबतर करना शुरू कर दिया है. इस बार होली (Holi 2021) के करीब एक माह पहले ही गर्मी अपने रंग में है. लोगों ने घर, कार्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठानों में पंखा, एसी और कूलर चलाना शुरू कर दिया है. मौसम (Bihar ka Mausam) में अचानक आये बदलाव का स्वास्थ्य पर भी असर दिख रहा है. वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल इन्फेक्शन के काफी मरीज आ रहे हैं.
अधिकतम तापमाम सामान्य से अधिक
मौसम विभाग ने सिक्किम में बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके साथ ही उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमाम सामान्य से अधिक रह सकता है.
हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ के कारण शनिवार को उत्तरी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं.
Weather Today 27 Feb 2021 : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश, देखें अपने शहर के मौसम का मिजाज
ओले पड़ने की संभावना
जम्मू कश्मीर और लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है. इन राज्यों में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम होने के आसार हैं.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्की गर्मी के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से आधिक दर्ज किया गया. हालांकि सुबह हल्की धुंध भी नजर आ रही है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Posted By : Amitabh Kumar