14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Commission LIVE : पांच राज्यों में फूंका गया चुनावी बिगुल, 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच डाले जायेंगे वोट, दो मई को होगा मतदान, विस्तार से जानें कहां कब होगा चुनाव

Election Commission India Live| Press conference Ec Live | covid guidelines followed during election 2021 Voting in west bengal eight phases : चुनाव आयोग ने बंगाल (Bengal), असम(Assam), तमिलनाडु (Tamilnadu), केरल(kerla) और पुडुचेरी (Puducherry) में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने आज दोपहर बाद 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (press-conference) का आयोजन किया और चुनाव के तारीखों की घोषणा की.. जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां की विधानसभा का कार्यकाल मई और जून महीने में समाप्त हो रहा है इसलिए उससे पहले इन राज्यों में चुनाव करा लिये जायेंगे.

लाइव अपडेट

दो मई को होगी मतगणना

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले चुनाव की मतगणना दो मई को होगी. इसके बाद ही यहां सरकार का गठन होगा.

बंगाल में आठ चरणों में होगा मतदान

बंगाल में पहले चरण में का मतदान 27 मार्च को होगा. दूसरे चरण में 30 सीट पर पड़ेंगे वोट दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का मतदान 31 सीट पर होगा और छह अप्रैल को यहां वोट डाले जायेंगे. चौथे चरण में 44 सीट वोट डाले जायेंगे और मतदान 10 अप्रैल को होगा. पांचवें चरण का चुनाव 45 सीट पर होगा वोट 17 अप्रैल को डाले जायेंगे. छठे चरण में 43 सीट पर वोट डाले जायेंगे और मतदान 22 अप्रैल को होगा. सातवें चरण का मतदान 36 सीट पर होगा और मतदान 26 अप्रैल को होगा. आठवें और अंतिम चरण का मतदान 35 सीट पर होगा इस चरण के लिए वोट 29 अप्रैल को डाले जायेंगे.

पुडुचेरी में भी एक चरण में डाले जायेंगे वोट

पुडुचेरी में भी एक चरण में डाले जायेंगे वोट. मतदान छह अप्रैल को होगा.

तमिलनाडु में भी एक चरण में मतदान

तमिलनाडु के 234 सीट पर एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे. यहां छह अप्रैल को मतदान होगा.

केरल में एक चरण में होगामतदान

केरल के एक 140 विधानसभा सीट पर एक चरण में मतदान होंगे. यहां मतदान की तिथि छह अप्रैल है.

असम में तीन चरणों में होगा मतदान

असम में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण् का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा.

आचार संहिता आज से ही लागू

चुनाव आयोग ने बताया कि इन राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद ही आचार संहिता लागू हो जायेगी.

परीक्षा और त्योहार के दिन नहीं होंगे चुनाव

आयोग ने घोषणा की कि किसी भी राज्य में होली और अन्य त्योहार एवं सीबीएसई की परीक्षा के दौरान चुनाव नहीं होंगे.

सीसीटीवी की निगरानी में होगा चुनाव

सुनील अरोड़ा ने बताया कि चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होंगे.

डोर टु डोर प्रचार के लिए मिली इजाजत

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को डोर टु डोर प्रचार के लिए इजाजत दी है. लेकिन इसके लिए उन्हें सिर्फ पांच लोगों के साथ ही प्रचार करने की अनुमति मिली है.

आनलाइन होगी नामांकन की सुविधा

चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन की सुविधा आनलाइन होगी. साथ ही सिक्योरिटी मनी भी आनलाइन भरा जा सकेगा.

मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया

आयोग ने मतदान का समय कोरोना को देखते हुए एक घंटे बढ़ा दिया है.

80 साल से ज्यादा के वोटर बैलेट पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं

चुनाव आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा के लोग अगर चाहें तो बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग कर सकते हैं. लेकिन यह उनकी इच्छा पर है.

824 विधानसभा सीट पर होगा मतदान

चुनाव आयोग ने बताया कि इन राज्यों में 824 विधानसभा सीट पर मतदान होगा. सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जायेगा.

ग्राउंड फ्लोर में होंगे सभी मतदान केंद्र

चुनाव आयोग ने घोषणा की कि सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे और इसमें कोई समझौता नहीं होगा.

चुनावी राज्यों का जनवरी-फरवरी में चुनाव आयोग की टीम ने दौरा किया

सुनील अरोड़ा ने बताया कि चार राज्यों में चुनाव आयोग की टीम ने जनवरी और फरवरी में दौरा किया है और उसके बाद ही हम चुनाव कराने के निर्णय के साथ मीडिया के सामने आये हैं.

कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव के दौरान फ्रंट लाइन में तैनात डॉक्टर, नर्स, रिसर्चर को श्रद्धांजलि दी.

वोटर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कराये जायेंगे और मतदाताओं की सुरक्षा आयोग की प्राथमिकता होगी.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा कर रहे हैं.

पुडुचेरी में वी नारायणसामी की सरकार गिर गयी थी

पुडुचेरी में वी नारायणसामी की सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर पायी थी जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वहां फिलहाल राष्ट्रपति शासन है.

असम में तीन और तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण होगा मतदान

खबर है कि असम में तीन, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में मतदान होंगे. हालांकि पुख्ता जानकारी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही मिलेगी.

बंगाल में छह से आठ चरणों में होगा चुनाव

सूत्रों के हवाले से जैसी जानकारी आ रही है उसके अनुसार बंगाल में छह से आठ चरणों में चुनाव होना है. चूंकि यहां हिंसा की खबरें बहुत आ रही हैं इसलिए चुनाव छह से आठ चरणों में कराया जायेगा.

CBSE CTET Result 2021 : सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें