लाइव अपडेट
पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 21 से 25 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश या बर्फबारी की काफी संभावना है. उत्तराखंड में 23 और 24 फरवरी को बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
पुडुचेरी में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद
पुडुचेरी में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 9 तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिया है. सभी स्कूल 22 फरवरी तक बंद रहेंगे.
दिल्ली में रविवार की सुबह भी छाई रही हल्की धुंध
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान ऋतु के औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. मौसम के मुताबिक दिन में आसमान साफ रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
रांची में आसमान हुआ साफ, खिली धूप
राजधानी रांची में बारिश के बाद आज से मौसम साफ हो गया है और धूप निकल गयी है. रांची में आजा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 रहने की संभावना है.
सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दिन में आसमान साफ रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की बौछारें
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक-दो जगहों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं.
हल्की से मध्यम बौछारें
तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, और तेलंगाना के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें अगले 24 घंटों में नजर आ सकतीं हैं.
घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी बहुत कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी बहुत कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस है.
भारी वर्षा होने की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली ने सुबह सुबह ओढ़ ली घने कोहरे की चादर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया नजर आया.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
मौसमी हलचल और बढ़ने के आसार
उत्तर भारत में पहाड़ों पर गतिविधियां अगले 24 घंटों में शुरू होने के आसार हैं. सबसे पहले बारिश और बर्फबारी जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद और लद्दाख में देखने को मिल सकती है. 24 घंटों के बाद मौसमी हलचल और बढ़ने के आसार हैं.
हल्की वर्षा का अनुमान
मध्य महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, देश की पूर्वोत्तर हिस्सों सहित सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, झारखंड, ओडिशा छत्तीसगढ़, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
बारिश, कोहरा और सर्दी बढ़ने के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा, जिसकी वजह से उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीरके ऊपरी इलाकों और लद्दाख के इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. जबकि अन्य राज्यों में बारिश, कोहरा और सर्दी बढ़ने के आसार हैं.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 21 से 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. 23 फरवरी तक शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में मौसम साफ
21 फरवरी से झारखंड में मौसम साफ होगा. न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. अधिकतम तापमान भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.
बिहार का मौसम
उत्तराखंड और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती के रूप में उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में नजर आ रहा है जिसकी वजह से बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार के कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
यूपी में बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि प्रदेश में कई इलाकों में आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
Posted By : Amitabh Kumar