लाइव अपडेट
गुजरात में जारी है विकास यात्रा: अमित शाह
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा सब जोनल कार्यालय में अपना वोट डाला. मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है. गुजरात में विकास यात्रा जारी है.
अमित शाह ने डाला वोट
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा सब जोनल कार्यालय में अपना वोट डाला.
Tweet
सूरत और भावनगर में आठ फीसदी मतदान
गुजरात निकाय चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. अदमदाबाद, वड़ोदरा, राजकोट और जामनगर सुबह नौ बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सूरत और भावनगर में आठ फीसदी मदतान हुआ है.
राजकोट में मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
गुजरात में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 6 नगर निगम के लिए मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं. सुबह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटी हुई है. चुनाव के दौरान 13,946 ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा. राजकोट में मतदान करते मतदाता
Tweet
गुजरात में स्थानीय निकाय के लिए वोटिंग जारी
गुजरात में स्थानीय निकायों के लिए मतदान जारी है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. इन 6 नगर निगमों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,14,67,358 है.
Tweet
अमित शाह भी वोट देने पहुंचेंगे
गुजरात में स्थानीय निकाय वोटिंग जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी वोट करने के लिए अहमदाबाद आयेंगे. वहीं कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे.
आप और AIMIM ने उतारे हैं उम्मीदवार
गुजरात के नगर निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और ओवैसी की AIMIM ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इन 6 नगर निगमों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,14,67,358 जो आज इन पार्टियों के भाग्य का फैसला करेंगे.