लाइव अपडेट
जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कोहरे की चादर में डूबी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. इस पूरे हफ्ते के लिए दिल्ली में कोहरा छाए रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 10-12 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है.
यूपी में जानें कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा. कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा.
दिल्ली में सुबह में छाया रहा कोहरा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इससे दृश्यता गिरकर 50 मीटर रह गई. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है. विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर, जबकि सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान साफ रहने और बृहस्पतिवार सुबह हल्के से लेकर घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कही बहुत हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. प्रयागराज और झांसी मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गयी, जबकि प्रदेश के अन्य मंडलों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. प्रदेश में न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान वाराणसी में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा, कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा.
हिमाचल में हुई अचानक बर्फबारी
हिमाचल में हुई अचानक बर्फबारी के साथ-साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत एक बार फिर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
पूरे झारखंड में हल्की बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, 17 और 18 फरवरी को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों से एलर्ट रहने को कहा है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गयी है.
दिल्ली में सुबह छाया रहा कोहरा
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है. विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर, जबकि सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई.
झारखंड में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान
मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. मंगलवार को राजधानी में भी करीब एक मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र (रांची) ने 19 फरवरी तक झारखंड में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि को लेकर येलो एलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, 20 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.
आज सुबह घना कोहरा
दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस है.
बिहार का मौसम
आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो बिहार के मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. शीत का प्रभाव कम होते ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो सूबे में उत्तर पश्चिमी हवा का प्रभाव कम दिखने लगा है जिस वजह से धूप में गर्मी महसूस हो रही है.
यहां बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो, 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
ओलावृष्टि की संभावना
17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
बारिश की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. सूबे के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी को बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बसंत के आगमन के साथ तापमान बढ़ा
उत्तर प्रदेश में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही तापमान में कुछ वृद्धि हुई है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम आम तौर पर खुश्क रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गयी, जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया जबकि 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ झांसी सबसे गर्म रहा.
Weather Update: बदल रहा मौसम का मिजाज, देखें अपने शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान, जानें अन्य राज्यों का हाल
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.8 डिग्री सेल्सियस और 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 306 था. सुबह साढे आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 98 प्रतिशत थी. शहर के कुछ हिस्सों में तड़के धुंध छाई रही. देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar