लाइव अपडेट
अश्विन बने मैन ऑफ द मैच
अश्विन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. उन्होंने शतक लगाने के साथ ही 8 विकेट अपने नाम किये. अश्विन के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Tweet
टीम इंडिया ने हासिल की जीत
चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है. भारत ने टीम इंग्लैंड की टीम को 317 रन से मात दी है.
Tweet
भारत जीत से 1 विकेट दूर
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शानदार गेंदबाजी जारी है. भारत ने इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. भारत अब जीत से मात्र एक विकेट दूर है. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर -126/9 है.
इंग्लैंड को लगा 7वां झटका
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने दिन के शुरूआत में ही दो विकेट अपने नाम कर लिये हैं. अश्विन ने पहले लॉरेंस को और फिर बड़ा विकेट झटके हुए बेन स्टोक को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 103-7 है.
Tweet
भारत जीत से 6 विकेट दूर
तीसरे दिन कमाल का प्रदर्शन करने वाले आश्विन का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी है. चौथे दिन की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका है. अश्विन ने लॉरिंस को पंत के हाथों स्टंप कराया. लॉरिंस 26 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 81-4 है.
Tweet
एशिया में नहीं बन पाये हैं इतने रन
एशिया में टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन से ज्यादा नहीं बन सके : एशिया में अब तक टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा है. यह बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2008 में बनाया था. तब मीरपुर में खेले गये उस टेस्ट में 521 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 107 रन से मैच गंवा दिया था.
भारत ने मैच में बनायी पकड़
भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है. भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है.
Tweet
इंग्लैंड के गिरे तीन विकेट
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन बनाये हैं. वह अभी लक्ष्य से 429 रन दूर है, जबकि दो दिन का खेल बचा हुआ है. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर समेट दिया था.
IND vs ENG : अश्विन सर से लो ट्यूशन... पिच की आलोचना कर रहे वॉन और पीटरसन को मोहम्मद कैफ ने ऐसे धो डाला
अश्विन ने लगाया था शानदार शतक
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के तीसरे दिन 106 रन की आकर्षक पारी खेली, जो उनके करियर का पांचवां और अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक है. अश्विन ने हाल ही में बतौर बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को दिया. चेपक की चुनौतीपूर्ण पिच पर आठवें नंबर पर उतरे अश्विन ने शानदार शतक जमाकर भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की ड्योढ़ी पर पहुंचा दिया.
अश्विन ने दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा : मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पिछले तीन दिन में हुआ है. मैं विकम राठौड़ के साथ लंबे समय से अभ्यास कर रहा था. अपनी बल्लेबाजी का श्रेय मैं उन्हें देना चाहूंगा. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुशी जताई के घरेलू दर्शकों के सामने वह इसे दोहरा सके.