13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rail Roko Andolan: अंबाला में पटरी पर बैठै किसान, गाजियाबाद में रोकी गयी ‘उत्कल एक्सप्रेस’

Rail Roko Andolan, Farmers Protest, Kisan Andolan News: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर बीते ढाई महीनों से अधिक वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान संगठन आज देश भर में ट्रेनों का चक्का जाम किया है. 12 बजे से शुरू हुआ यह चक्का जाम आंदोलन शाम 4 बजे तक चलेगा. 'रेल रोको' अभियान के तहत भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे की ओर से खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चप्पे-चप्पे पर ये सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह ‘रेल रोको' अभियान की घोषणा की थी.

लाइव अपडेट

किसानों का राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको' आंदोलन, रेलवे ने बताया ‘नगण्य' असर

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने आज चार घंटे के लिए देशभर में ‘रेल रोको' आंदोलन किया. वहीं, रेलवे ने कहा कि ट्रेन सेवाओं पर इस आंदोलन का नगण्य असर रहा, हालांकि अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया. पंजाब और हरियाणा में किसान अनेक स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठ गये जिससे कुछ मार्गों पर रेलगाड़ियों का सामान्य आवागमन प्रभावित हुआ. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर प्रदर्शन हुए. हालांकि, कई राज्यों में यह नाममात्र का ही आंदोलन रहा. ‘रेल रोको' आंदोलन का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चे ने कहा कि ट्रेनों को रोकने का आंदोलन ‘शांतिपूर्ण एवं सफल' रहा.

रांची में रेल रोको अभियान का कोई असर नहीं

केंद्रीय संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन रांची में पूरी तरह असफल रहा. रांची के नामकुम स्टेशन पर कुल जमा 10 मिनट तक वाम मोर्चा के कार्यकर्ता मालगाड़ी रोकने में कामयाब रहे. इसी दौरान सभी पटरी पर आए. फोटो खिंचवाकर चल दिए. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि रांची रेल मंडल में आने वाली एक भी पैसेंजर गाड़ी प्रभावित नहीं हुई. सभी गाड़ियां समय से रांची स्टेशन आई और समय से खुली. किसी ट्रेन के परिचालन में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं हुई. आरपीएफ को कहीं भी बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए फूल

उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और किसानों के 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें मिठाई खिलाई. पुलिस ने बीकेयू सदस्यों से अपील की कि वे अपना आंदोलन समाप्त करें.

हम खेती भी करेंगे और आंदोलन भी : राकेश टिकैत

हरियाणा के खरक पुनिया में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार यह गलतफहमी में न रहे कि किसान फसलों की कटाई के लिए वापस चले जायेंगे. अगर सरकार ज्यादा दबाव बनायेगी तो हम अपनी फसलों को जला देंगे. सरकार ये न सोचे के यह विरोध प्रदर्शन दो महीने में खत्म हो जायेगा. हम खेती और आंदोलन साथ-साथ करेंगे.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी गयी उत्कल एक्सप्रेस

किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण ओडिशा की पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. क्योंकि किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों को जाम कर कर दिया है.

अंबाला में पटरियों पर बैठे किसान

हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपने देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन के दौरान अंबाला में आंदोलनकारी किसानों ने रेल पटरियों को जाम कर दिया है. कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं.

यूपी में शांतिपूर्ण चल रहा है किसान आंदोलन

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में 'किसान आंदोलन' शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कही से भी कानून-व्यवस्था की स्थिति में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है. 'रेल रोको' आंदोलन भी शांतिपूर्ण चल रहा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसानों की आड़ में कोई असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को बर्बाद न करें. पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

25 ट्रेनों पर पड़ा रेल रोको आंदोलन का असर

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रेल रोको अभियान जारी है. रेलवे पर इसका खासा असर नहीं पड़ा है. रेलवे ने बताया है कि कुल 25 ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर हुआ है.

हरियाणा में रैलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का असर हरियाणा के हरियाणा में भी दिख रहा है. हरियाणा के पलवल में कानूनों के खिलाफ अपने देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन के तहत रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन किया, मौके पर सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं.

जम्मू में किसानों का प्रदर्शन

कृषि आंदोलन के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों ने आज रेल रोको अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर में किसान यूनाइटेड-किसान मोर्चा के तत्वावधान में 4 घंटे राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' कर रहे हैं. इसके तहत जम्मू के चन्नी हिमत क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर किसानों ने प्रदर्शन किया.

दिल्ली, पंजाब में दिख रहा रेल रोको आंदोलन का असर

किसानों के रेल रोको अभिायान का असर दिल्ली में भी दिख रहा है. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद किये गये हैं. दिल्ली के आसपास भी किसान रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं और रेल को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. अंबाला में भी काफी संख्या में किसान रेल पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पटना में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन


बिहार में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कृषि कानूनों के खिलाफ 'रेल रोको' आंदोलन कर रहे हैं. इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है

नांगलोई रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों ने आज चार घंटे का रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. इसे देखते हुए दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

गाजियाबाद जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा

कृषि कानूनो के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज देश भर में चक्का जाम करेंगे. इसे देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है. गाजियाबाद जंक्शन पर भी काफी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन के विस्तार पर बोले टिकैत

किसान आंदोलन के पश्चिम बंगाल में विस्तार को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वहां उनकी फसल एमएसपी पर नहीं बेची जा रही है. हमें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. हम वहां के किसानों से बात करेंगे.

पलवल रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाये गये 4 घंटे लंबे देशव्यापी 'रेल रोको' के आह्वान के मद्देनजर पलवल रेलवे स्टेशन पर आज भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

शांतिपूर्ण होगा रेल रोको आंदोलन : राकेश टिकैत


भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे शुरू होगा और दोपहर 3-4 बजे तक चलेगा. ट्रेनें वैसे भी थम नहीं रही हैं. यह शांति से किया जाएगा. हम उन यात्रियों को पानी, दूध, लस्सी और फल प्रदान करेंगे, जो फंसे हुए पाए जाएंगे.साथ ही उन्हें हम उन्हें अपने मुद्दे बताएंगे.

पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो सकता है ज्यादा असर

उत्तरी रेलवे के सूत्रों ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि 'रेल रोको' आंदोलन पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केंद्रित होगा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एक बार जब हमें विरोध की स्थिति की तस्वीर मिल जाती है तो संवेदनशील स्थानों की पहचान हो जाती है, तो हम कार्रवाई की योजना बनाएंगे. हमारे पास लगभग 80 रेलगाड़ियां हैं जो संभावित संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरती हैं और उनमें से ज्यादातर दोपहर 12 बजे से पहले ही गुजर जाती है.

बंद किये गये स्टेशन तक पहुंचने वाले रास्ते

किसानों के ऐलान के बाद बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी से सटे स्टेशनों पर आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है. सुरक्षा के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं. स्टेशनों तक पहुंचने के मुख्य रास्तों के अलावा अन्य भी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. आपात स्थित से निपटने के लिए रेलवे स्टेशनों के आसपास बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने की शांति रखने की अपील

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बुधवार को कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और कंट्रोल रूम भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें