लाइव अपडेट
रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में आरबीआई में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के कई पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक इस भर्ती के लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
UCIL में 47 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक कंपनी यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. UCIL द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत कुल 47 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.
8वीं पास के लिए सिंचाई विभाग में नौकरियां
सिंचाई विभाग में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। ग्रेड 4 पदों – चपरासी, खलासी और एपीपीओ की कुल 22 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नॉर्थ कामरूप सर्किल, सिंचाई, नालबारी द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं.
RRC Group D: रेलवे 'ग्रुप डी' की परीक्षा होने वाली है शुरू, परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को मिलेगी इतनी Salary
बॉम्बे हाई कोर्ट में नौकरियां, सैलरी 1.32 लाख तक
बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 फरवरी, 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात है कि इस नौकरी के लिए आपको एक लाख रुपये से भी कहीं ज्यादा सैलरी मिलेगी. तो फिर देर किस बात की तुरंत आवेदन करें.
Bihar Lab Technicial Recruitment 2021: 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत बिहार SHS लैब टेक्नीशियन के 222 पदों को भरा जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 01 मार्च 2021 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार, स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा 222 पदों पर निकाली गई लैब टेक्नीशियन वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
Rajasthan Police SI Recruitment: ये है भर्ती की प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet: 24 अप्रैल से एग्जाम शुरू
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज 10 फरवरी को इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 10 मई को और 12वीं की परीक्षा 12 मई को खत्म होंगी. परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्ट जून में जारी किए जा सकते हैं.
WB Police Constable Recruitment 2021
पश्चिम बंगाल में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां चल रही हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2021 को समाप्त हो जाएगी। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन लिंक, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है.
BHEL Apprentice 2021: ये हैं निर्धारित योग्यताएं
आवेदन की प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा एप्लिकेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2021 है. किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है.
CDAC: ऑनलाइन इंटरव्यू से ही होगा चयन, तुरंत करें आवेदन
सेंटर ऑफ डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात है कि इस नौकरी के लिए आपका चयन केवल एक ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
CCL Recruitment 2021: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 482 पदों पर भर्ती
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने 482 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत ये अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CCL Recruitment 2021: ये है पूरी जानकारी
आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए नि:शुल्क आवेदन है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं-12वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2021 तय है.
SBI PO Main 2020 Result: रिजल्ट जारी, यहां देखें सेलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो SBI PO Main 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की गई है जिसमें उम्मीदवारों को अपना नाम और रोल नंबर चेक करना होगा.
SC Recruitment 2021: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर वैकेंसी
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. जिसके तहत कोर्ट असिस्टेंट ( Court Assistant) जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator) के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हिंदी, अंग्रेजी और ऊर्दू के अलावा कई अन्य क्षेत्रीय भाषा बोलने वालों के लिए नौकरी का मौका है. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर वेतन मिलेगा. जिसके तहत बेसिक सैलरी 44900 रुपये प्रति माह होगी.