लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रविवार अपराह्न में 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. मौसम विज्ञान के मुताबिक, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. विभाग के अनुसार जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिलासपुर के उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना
आइएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, 14 से 16 फरवरी के बीच उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना जताई है.
जानें दिल्ली में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में रविवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान के नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यहां बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो, 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. वहीं 17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
तापमान में बढ़ोतरी होने लगी
आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो बिहार के मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. शीत का प्रभाव कम होते ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो सूबे में उत्तर पश्चिमी हवा का प्रभाव कम दिखने लगा है जिस वजह से धूप में गर्मी महसूस हो रही है. पिछले दो दिनों से सूबे के सभी शहरों का अधिकतम पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर रह रहा है.
हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 15 फरवरी तक बारिश की संभावना नजर आ रही है. हरियाणा में अभी 20 फरवरी तक ठंड का असर दिखेगा. फरवरी के आखिरी दिनों में दिन का तापमान सामान्य रहने की संभावना है. सूबे में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम बिगड़ने की संभावना हैं. 14 से 16 फरवरी के बीच उत्तरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा
दिल्ली में रविवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हो गई है.
घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी बहुत कम
सिंघु बॉर्डर(दिल्ली-हरियाणा) पर आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी बहुत कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यहां बढ़ेगी सर्दी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सप्ताह के मध्य से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं क्योंकि ठंडी हवाओं का असर यहां बढ़ जाएगा.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना के आकाश में एक बार फिर आंशिक रूप से बादल नजर आ रहे हैं. ठंड के कारण बहुत कम लोग रविवार को राजधानी पटना के पार्क एवं मैदानों में दिखे. इस तरह का मौसम अगले दो से 3 दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल का मौसम
पश्चिम बंगाल में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. राज्य में अगले 48 घंटे के भीतर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से राज्य में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है. विभाग ने इसके लिए बुलेटिन भी जारी कर दिया है.
दिल्ली में घना कोहरा, आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इसके चलते सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 50 मीटर तथा पालम में 250 मीटर रह गई. दिल्ली में रविवार सुबह भी घना कोहरा नजर आ रहा है. आज यहां आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 28 और 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
शुष्क मौसम की संभावना
मौसम विभाग ने 14 से 19 फरवरी तक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम की संभावना जताई है.
हिमाचल प्रदेश में केलांग रहा सबसे ठंडा
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि जनजातीय लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान बना रहा.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होगा लेकिन सूबे के अलग-अलग स्थानों पर आज भी घना कोहरा छाया नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाहजहाँपुर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ पारा 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है, जबकि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
झारखंड बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, ठंड से मिल रही राहत, देखें अन्य राज्यों का हाल
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी
गुलमर्ग को छोड़कर पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में शनिवार को हल्की बढ़ोत्तरी हुई, यहां तक कि श्रीनगर और कुलगाम में पारा शून्य से ऊपर चला गया. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उसकी पिछली रात तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
पंजाब-हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.8, 9.8 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पठानकोट, आदमपुर, हलवाड़ा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 13.4, 12, 8.6, 9, 10 और 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
]Posted By : Amitabh Kumar