लाइव अपडेट
ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना बही, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं: एनसीएमसी
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा नदी पर 13.2 मेगावाट की एक छोटी पनबिजली परियोजना बह गई है, लेकिन निचले इलाकों में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है क्योंकि जल स्तर सामान्य हो गया है. रविवार की शाम यहां हुई एक आपात बैठक में मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को यह जानकारी दी गई.
चमोली में आई बाढ से केदारनाथ आपदा की भयावह यादें ताजा
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को हिमखंड टूटने से नदियों में आई विकराल बाढ़ ने आठ साल पहले की केदारनाथ आपदा की भयावह यादें फिर से ताजा कर दीं. हांलांकि, गनीमत यह रही कि वर्ष 2013 की तरह इस बार बारिश नहीं थी और आसमान पूरी तरह साफ था जिससे हेलीकॉप्टर उड़ाने में मौसम बाधा नहीं बना. वर्ष 2013 में आई आपदा में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को आपदा की गंभीरता को समझने में समय लगने के कारण तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसके चलते उन्हें सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा था.
उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों में 7, 8 फरवरी को प्रतिकूल मौसम की कोई आशंका नहीं: IMD
आईएमडी का कहना है कि उत्तराखंड के चमोली, तपोवन और जोशीमठ में सात और आठ फरवरी को प्रतिकूल मौसम की कोई आशंका नहीं है. ऐसे में यह हिमखंड टूटने से प्रभावित हुए क्षेत्रों के लिए यह काफी राहत की बात है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि इन दोनों दिनों में चमोली, तपोवन और जोशीमठ में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. राज्य के लिए विशेष रूप से जारी किए गए मौसम परामर्श में कहा गया कि सात और आठ फरवरी को बारिश और बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है.
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, माउंट आबू और मैदानी हिस्सों के फलौदी में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू पर दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जतायी है.
दिल्ली में दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. जबकि, अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 फीसदी थी.
150 श्रमिक लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के आपदा मोचन बल की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि ऋषिगंगा ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले 150 से अधिक कामगार संभवत: इस प्राकृतिक आपदा से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं.
जनहानि की कोई सूचना नहीं
गढ़वाल क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के बाद अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ से अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन ऋषिगंगा पर बनी एक बिजली परियोजना को इससे भारी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ से चमोली जिले के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.
गढ़वाल क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के बाद अलर्ट जारी
उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, बाढ़ से अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन ऋषिगंगा पर बनी एक बिजली परियोजना को इससे भारी नुकसान पहुंचा है.
Tweet
मौसम साफ रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 फीसदी थी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार 1 जनवरी से 6 फरवरी के बीच बिहार में सामान्य से 99% कम 0.2 मिमी, झारखंड में 93% कम 1 मिमी, पश्चिम बंगाल में सामान्य से 95% कम 0.8 मिमी और छत्तीसगढ़ में 83% कम 2.2 मिमी बारिश हुई है.
आकाश साफ रहेगा
झारखंड में रविवार से आकाश साफ रहेगा. मौसम शुष्क होगा. इस कारण न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि तक गिरावट हो सकती है. रविवार को राज्य के उतरी तथा मध्य (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, गुमला, बोकारो, हजारीबाग तथा गिरिडीह) और सोमवार को उत्तर-पश्चिमी तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों (गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा) में शीतलहर चल सकती है.
झारखंड में चलेगी शीतलहर
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया. राजधानी के कई इलाकों में ओलावृष्टि, तो कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. इस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार और सोमवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो एलर्ट जारी किया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में आज बादल नजर आ रहें हैं. शनिवार को सूबे के कई इलाकों में बारिश हुई.
बिहार में मौसम खुशनुमा
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा (Bihar Weather Update) नजर आ रहा है. दिन में धूप निकलने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि शनिवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई.
झारखंड - बिहार के कई शहरों में हुई बारिश
झारखंड और बिहार के कई प्रमुख शहरों में झमाझम बारिश हुई है. बिहार, झारखंड के साथ- साथ पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ शहरों में भी हल्की बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में कहीं हल्की तो कहीं बहुत हल्की बारिश हुई. कई स्थानों पर गरज चमक के साथ भी बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार देश में सात फरवरी को मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि सात फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी
दिल्ली का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है और अगले तीन-चार दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.8 डिग्री सेल्सियस और 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. शहर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में थोड़ी राहत के बाद पारा फिर से गिरा
भयंकर शीत लहर से कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद कश्मीर में न्यूनतम तापमान शनिवार को फिर गिर गया. श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ऊपर रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, घाटी में अगले सप्ताह मोटे तौर पर मौसम शुष्क रहेगा.
झारखंड बिहार में बढ़ी ठंड, दिल्ली में सर्दी से राहत नहीं, अन्य राज्यों का हाल
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को कश्मीर घाटी में सभी मौसम केंद्रों पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से ऊपर रहा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान है.
]Posted By : Amitabh Kumar