लाइव अपडेट
शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी हुई. गुरुवार को शिमला, कुफरी, केलोंग, कल्पा और राज्य के ऊंचाईं वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश
पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 6.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मध्य प्रदेश के नौ जिलों में कल गिर सकते हैं ओले
मध्य प्रदेश के नौ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, ग्वालियर, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना एवं श्योपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी राजस्थान के ऊपर और आसपास के इलाकों में हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी रहेगी. वहीं, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में शुक्रवार को बादल छाये रहेंगे.
शिमला में बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार सुबह इस साल की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए चार फरवरी के लिए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम कार्यालय ने खराब मौसम के बारे में लोगों को सतर्क करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम श्रेणी वाले खतरे में आता है और इससे कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की आशंका के संकेत मिलते हैं.
पंजाब और हरियाणा में कई जगह बारिश
पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में बारिश हुई. इसके अलावा मोहाली, लुधियाना, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों में दोनों राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
यूपी के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना
उत्तर प्रदेश के के कुछ उत्तरी क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस अवधि में गोरखपुर, अयोध्या तथा बरेली मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद तथा मेरठ मंडलों में यह सामान्य से अधिक रहा. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, आगरा तथा बरेली मंडलों में रात के तापमान में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी तथा मेरठ मंडलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बस्ती राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी के कई इलाकों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम पर खासकर चार और पांच फरवरी को असर पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर और पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. राज्य के कुछ उत्तरी क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है.
खराब मौसम के कारण कश्मीर में दूसरे दिन विमान सेवा बाधित
कश्मीर घाटी के अधितर हिस्सों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण गुरुवार को लगातार दूसरे दिन विमान सेवा बाधित रही. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया, ‘खराब मौसम के कारण विमान परिचालन बाधित हुआ है और श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक कोई विमान नहीं उतर सका है.' उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जमने और खराब दृश्यता से कारण परिचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी से अब बर्फ हटा दी गई है लेकिन दृश्यता अब भी खराब होने के कारण विमानों के परिचालन में बाधा आ रही है.
बादल की वजह से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में इजाफा
दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने से शहर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान अगले तीन दिन तक सामान्य स्थिति में ही बने रहने की संभावना है.
झारखंड का मौसम
रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज भी तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. शुक्रवार से मौसम में बदलाव हो सकता है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 5 फरवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में मौसम ने अचानक से करवट बदला है. गुरुवार सुबह को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में भी नजर आने के आसार हैं. इसके चलते कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
अगले कुछ घंटों में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में 3-4 घंटे में बारिश की संभावना है.
लद्दाख में हल्का भूकंप
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार शाम 4.5 तीव्रता का भूकंप आया.मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि झटका शाम सात बजकर 59 मिनट पर आया था. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.
बिहार का मौसम
बिहार में मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. सूबे के कई इलाकों में पांच और छह फरवरी को आंधी व बारिश के आसार हैं. पांच फरवरी को इसका आंशिक जबकि अगले दिन यानि छह फरवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है.
हल्की से मध्यम बर्फबारी
मौसम अधिकारियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश का पूर्वानुमान लगाया है
दिल्ली में बरसेंगे बदरा
दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत तो मिल गई है. लेकिन अब बारिश लोगों को परेशान करने वाली है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि जल्द ही मौसम में बदलाव दिखाई देगा. 4 और 5 फरवरी को यहां बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में ठंड का प्रकोप
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ी. वहीं, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गयी. मौसम विभाग ने चार फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.
न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना
भारत के उत्तरी और मध्य भाग में पांच तक बीच बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन से चार दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है.
बारिश का अनुमान
आईएमडी ने मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के ऊपर चार फरवरी को, और जम्मू कश्मीर के ऊपर भी चार फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों के ऊपर चार से पांच फरवरी के दौरान बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं.
Weather Forecast Update: पहाड़ों पर होगी बारिश, दिल्ली में फिर शीतलहर, देखें अन्य राज्यों का हाल
बिहार और झारखंड में भी बरिश
मध्य प्रदेश के ऊपर चार से पांच फरवरी के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के ऊपर पांच से छह फरवरी के दौरान बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम को लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार 5 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन गई है.
]Posted By : Amitabh Kumar