लाइव अपडेट
झारखंड - बिहार के कई शहरों में हुई बारिश
झारखंड और बिहार के कई प्रमुख शहरों में झमाझम बारिश हुई है. बिहार, झारखंड के साथ- साथ पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ शहरों में भी हल्की बारिश हुई.
कश्मीर में थोड़ी राहत के बाद पारा फिर से गिरा, ठंड बढ़ी
भयंकर शीत लहर से कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद कश्मीर में न्यूनतम तापमान शनिवार को फिर गिर गया. श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ऊपर रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, घाटी में अगले सप्ताह मोटे तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को घाटी में सभी मौसम केंद्रों पर रात के तापमान में गिरवट दर्ज की गई.
ओड़िशा में बनेगा देश का पहला तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र : मौसम विभाग
ओड़िशा के बालासोर में देश का ऐसा पहला अनुसंधान परीक्षण केंद्र बनेगा जो बिजली और गरज के साथ आनेवाले तूफानों का अध्ययन करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसका उद्देश्य आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकना है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी
दिल्ली का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है और अगले तीन-चार दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. इस विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित किया है.
गर्जन और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि झारखंड में सात फरवरी से मौसम शुष्क हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. छह फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी है.
बदलेगा झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों के मौसम का मिजाज आज शनिवार को बदल सकता है. झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है.
हल्का कोहरा
शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया नजर आया.
दिल्ली में बादल छाए रहेंगे
दिल्ली में शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
बिहार के मौसम में अचानक बदलाव
बिहार के मौसम में अचानक से बदलाव होगा. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज तड़क के साथ बारिश के आसार हैं. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, कुछ जगहों पर ओला पड़ने की संभावना है. इस दौरान पटना में भी आंशिक बादल छाये रहेंगे और बूंदा बांदी की संभावना बनी है.
कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में तथा जबलपुर एवं उमरिया जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
पंजाब एवं हरियाणा में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया
पंजाब एवं हरियाण में शुक्रवार को तामपान सामान्य से नीचे दर्ज होने की वजह से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. दोनों राज्यों के कई स्थानों पर हुई बारिश के एक दिन बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में सामान्य तापमान से तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार एवं रविवार को कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
कश्मीर में ठंड से मिली थोड़ी राहत
कश्मीर में शुक्रवार को मौसम में सुधार हुआ और गुलमर्ग को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया. इससे लोगों को शीतलहर की स्थित से भी कुछ राहत मिली. पहलगाम में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों की मानें तो गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान गुरुवार को शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्य रूप से सूखा रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान के दो से तीन डिग्री नीचे जाने का अनुमान है.
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुयी. मौसम विभाग ने राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल राज्य से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुसार, मुरादाबाद और मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. जबकि, प्रदेश के अन्य स्थानों पर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. प्रदेश में झांसी में सबसे अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान गाजियाबाद के नजीबाबाद में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया सकता है.
शिमला में बर्फबारी के बाद हर तरफ जम गयी बर्फ की मोटी परत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी होने के बाद हर तरफ बर्फ की मोटी परत जम गयी है. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे. बताया जा रहा है कि बर्फ की सफेद चादर के बीच शिमला जन्नत की तरह दिख रहा है.
ओडिशा में बनेगा देश का पहला तूफान अध्ययन परीक्षण मंच
ओडिशा के बालासोर में देश का पहला तूफान अध्ययन परीक्षण मंच (टेस्टबेड) बनेगा. आईएमडी के अनुसार, इसका उद्देश्य बिजली गिरने से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम से कम करना है. तूफान टेस्टबेड की स्थापना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, मौसम विभाग, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर की जाएगी. आईएमडी, इसरो तथा डीआरडीओ की बालासोर में इकाईयां पहले से हैं. सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा में हर साल औसतन 350 से अधिक लोगों की बिजली गिरने के कारण मौत हो जाती है.
वाराणसी में बारिश
वाराणसी में चार-पांच दिनों से अच्छी धूप होने और हवा के नहीं चलने के बाद शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. सुबह बादल छाए रहने के साथ ही हवा में नमी बनी रही. इस वजह से बारिश की संभावना यहां बनी हुई है.
उत्तराखंड में मौसम खराब
उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम आज भी खराब नजर आ रहा है. पिछले दो दिन से बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार तड़के भी जारी रहा. सुबह के समय बर्फबरी रुक चुकी थी.
ओले गिरने की भी संभावना
उत्तर प्रदेश के कुछ उत्तरी क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस अवधि में गोरखपुर, अयोध्या तथा बरेली मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ठंडी और शुष्क हवाएं बहनी शुरू
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पहाड़ों से मैदानी इलाकों की तरफ ठंडी और शुष्क हवाएं बहनी शुरू हो गई हैं जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस था.
बर्फीली हवाओं के कारण फिर गिरा दिल्ली का न्यूनतम तापमान
पश्चिमी हिमालय से बहकर आई बर्फीली हवाओं के कारण शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में मध्यम कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह मध्यम कोहरा छाया नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
झारखंड में होगी बारिश
रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. शुक्रवार से मौसम में बदलाव हो सकता है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 5 फरवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी हुई. गुरुवार को शिमला, कुफरी, केलोंग, कल्पा और राज्य के ऊंचाईं वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था.
बिहार का मौसम
बिहार में मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. सूबे के कई इलाकों में पांच और छह फरवरी को आंधी व बारिश के आसार हैं. पांच फरवरी को इसका आंशिक जबकि अगले दिन यानि छह फरवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित किया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने से शहर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की की संभावना है. न्यूनतम तापमान अगले तीन दिन तक सामान्य स्थिति में ही बने रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम पर खासकर असर पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर और पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
पंजाब, हरियाणा में कई जगह बारिश
पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को कई स्थानों पर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में बारिश हुई. इसके अलावा मोहाली, लुधियाना, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों में दोनों राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश के नौ जिलों में गिर सकते हैं ओले
मध्यप्रदेश के नौ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि जिन नौ जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है, उनमें ग्वालियर, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना एवं श्योपुर शामिल हैं. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू कश्मीर में गिरा पारा, दिल्ली में शीतलहर देखें, अन्य राज्यों का हाल
उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी राजस्थान के ऊपर और आसपास के इलाकों में हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी रहेगी. उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में शुक्रवार को बादल छाये रहेंगे.
]Posted By : Amitabh Kumar