लाइव अपडेट
उत्तर भारत के कई भागों में शीतलहर का प्रकोप
उत्तर भारत के कई भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड
दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. यूपी, बिहार, दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी, शीतलहर, कोहरा और बारिश लोगों के लिए आफत बन गया है. कोहरे के चलते विजिबिलटी भी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइटस पर पड़ रहा है.
यूपी के अनेक स्थानों पर छाया रहेगा कोहरा
उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्के से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान झांसी में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्के से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्के से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर के साथ ही लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आगरा और मेरठ मंडल में दिन के तापमान में भारी गिरावट देखी गयी. वहीं बरेली मंडल में रात के तापमान में गिरावट देखी गयी.
उत्तर से चलने वाली हवाओं के कारण मुंबई में गिरा तापमान
आईएमडी के अनुसार, मुंबई स्थित सांताक्रूज वेधशाला में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है. बताया गया कि उत्तर से चलने वाली हवाओं के कारण तापमान गिरा है. अगले 24 घंटे में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं.
मुंबई में इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान
मुंबई में शुक्रवार सुबह तेज ठंड महसूस की गयी और शहर के सांताक्रूज मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले इस मौसम का सबसे कम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले महीने दर्ज किया गया था.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच माउंट आबू में शून्य से नीचे बना हुआ है. यहां गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. अगले 24 घंटे में राज्य के अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और बीकानेर जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.
पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना
अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान के जमांक के नीचे रहने की ही संभावना है क्योंकि मौसम विज्ञानियों ने दो फरवरी को कश्मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना व्यक्त की है.
कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा
श्रीनगर में पारा दो डिग्री और नीचे लुढक गया जबकि घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने के कारण कश्मीर में शुक्रवार को शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया.
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी
दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है.
प्रयागराज में मौसम ने करवट ली
यूपी के प्रयागराज में मौसम ने करवट ली है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. यूपी-दिल्ली-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर
मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो अगले 4 से 5 दिन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलेगी. इसके अलावा ज्यादातर जिलों का पारा 15 डिग्री के पार नहीं करेगा.
दृश्यता बहुत कम
बिहार: मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी(दृश्यता) बहुत कम रही.
Tweet
दक्षिण-पश्चिम हवा का प्रवेश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त दक्षिण-पश्चिम हवा का प्रवेश जारी है. इससे ठंड में कमी आने की संभावना है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है जिससे लोग परेशान हैं. सूबे के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कोहरा का असर अगले कुछ दिन और नजर आ सकता है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तोडगढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का अनुमान लगाया है। वहीं भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तोडगढ़ जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना जताई है.
कोल्ड डे की स्थिति
पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ने से लोग परेशान हैं. पटना में कोल्ड डे का हाल नजर आ रहा है. न्यनूतम तापमान में पांच से सात डिग्री कम रहने से कोल्ड डे की स्थिति बनी.
कश्मीर घाटी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में
कश्मीर घाटी में शीतलहर की वजह से तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे होने की वजह से घाटी के कई क्षेत्रों में जलाशयों और जल आपूर्ति लाइनों में पानी जम गया है.
बिहार में सर्दी चरम पर
बिहार में सर्दी एक बार फिर चरम पर नजर आ रही है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया समेत राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर
पंजाब और हरियाणा में ठंड तथा शीतलहर का प्रकोप जारी है और गुरुवार को आदमपुर में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रहा.
तेज बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची में भी तेज बारिश शुरू हो गई है.
मप्र के बड़े हिस्से में शीतलहर
मध्य प्रदेश का बड़ा भाग शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में सबसे कम तापमान लोकप्रिय पर्यटन स्थल खजुराहो में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारत मौसम केन्द्र (आईएमडी), भोपाल ने कहा कि छतरपुर और दतिया जिलों में शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के मध्य, उत्तर पश्चिम, दक्षिणी भागों में 29 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश भी होने के आसार हैं.
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इटखोरी में शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे से मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई है,जिससे ठंड का असर बढ़ गया है, बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबके हैं.
शीतलहर का प्रकोप जारी
उत्तर भारत के कई भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है और ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, ठिठुरन भरी सर्दी का यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर घने कोहरे की चादर नजर आ रही है और कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है.
Posted By : Amitabh Kumar