लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप जारी
उत्तर प्रदेश कई इलाके पिछले 24 घंटों के दौरान शीतलहर की चपेट में रहे. ज्यादातर मंडलों में धूप खिली रही इसके बावजूद लोगों को गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर प्रचंड शीत लहर का प्रकोप रहा. रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में हालांकि राज्य के विभिन्न मंडलों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन गलन की वजह से सर्दी से कोई राहत नहीं मिली.
पंजाब और हरियाणा शीतलहर की चपेट में
पंजाब और हरियाणा शनिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे. पंजाब के आदमपुर में पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में भी जबरदस्त ठंड का अहसास हुआ और इन स्थानों पर तापमान क्रमश: 1.3, 5.8 और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य तापमान से करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा.
राजस्थान के इन इलाकों में लुढ़का पारा
राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर पारे में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सीकर में 0.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, चुरू में 2.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.9 डिग्री, पिलानी में 3.4 डिग्री और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माउंट आबू में बीते कई दिन से न्यनूतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में राज्य के भीलवाड़ा, झुंझुनू व सीकर जिलों में शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है.
राजस्थान के माउंट आबू में तापमान फिर शून्य से नीचे
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. शुक्रवार रात यह शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में भी सर्दी का जोर जारी है.
कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति लाइनों में पानी बर्फ बन गया
पारे में गिरावट से जलाशयों में तथा कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति लाइनों में पानी बर्फ बन गया है. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू के नीचे रहने की ही संभावना है क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने दो फरवरी को घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना व्यक्त की है.
शीतलहर चलने का अनुमान
दिल्ली में शुक्रवार को शीतलहर चली और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भी शीतलहर चलने का अनुमान है.
कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप जारी
कश्मीर में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इससे पूर्ववर्ती रात के शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से थोड़ा अधिक है.
दिल्ली में हुई न्यूनतम तापमान में वृद्धि, पारा फिर गिरने के आसार
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और बीकानेर जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.
झारखंड में छाया कोहरा
झारखंड के उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया नजर आ रहा है.
न्यूनतम तापमान और गिरने का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिनों में उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान और गिरने का अनुमान जताया है. कोहरे का दौर हफ्ते भर तक जारी रहने की संभावना है. साथ ही अगले हफ्ते देश के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए गए हैं.
कोहरे की संभावना
विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत के मैदानों और मध्य भारत में अगले चार दिन खुष्क हवाओं का दौरा नजर आएगा. इसके कारण उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है.
मप्र के बड़े हिस्से में शीतलहर
मध्य प्रदेश का बड़ा भाग शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में सबसे कम तापमान लोकप्रिय पर्यटन स्थल खजुराहो में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार के इन इलाकों में ठंड का असर ज्यादा
बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग यानी बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल आदि जिलों में ठंड का असर और अधिक होगा. मध्य बिहार के पटना व गया जिले में शनिवार को भी कोल्ड-डे और घने कुहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
झारखंड का मौसम
राजधानी में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा. सुबह से आसमान में बादल छाये रहे. कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली. बारिश का ज्यादा असर मध्य और दक्षिणी झारखंड में हुआ. सुबह राजधानी सहित कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई, जिससे ठंड का एहसास ज्यादा हुआ.
बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति
बिहार में अभी सर्दी और सतायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ठंडी हवाओं की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये. इसके कारण पूरे राज्य में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बनेगी रहेगी.
झारखंड बिहार में कड़ाके की ठंड, जम्मू में गिरा पारा , देखें अन्य राज्यों का हाल
शीतलहर से लोग परेशान
उत्तर भारत के कई भागों में शीतलहर (Cold Wave) से लोग परेशान हैं. यहां ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
होगी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी से भरी एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा ग्रया है कि जनवरी के अंत तक देश के कई राज्यों में शीत लहर का प्रकोप नजर आयेगा. मौसम फिर करवट लेगा और देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी मौसम ठंडा बना रहेगा. सुबह कोहरा नजर आया इसके दिन चढ़ने के साथ छटने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों तक यहां पहाड़ी इलाकों से आ रही उत्तरी पश्चिमी हवाएं गलन का अहसास कराती रहेंगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो-तीन दिन मौसम फिलहाल ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
]Posted By : Amitabh Kumar