लाइव अपडेट
झांसी में स्ट्रबेरी फेस्टिवल शुरू हुआ
झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रबेरी फेस्टिवल शुरू हुआ. पीएम ने कहा- हर किसी को आश्चर्य होता है स्ट्राबेरी और बुंदेलखंड! लेकिन, यही सच्चाई है.
Tweet
पर्यावरण की रक्षा भी और आमदनी भी
पीएम मोदी ने मन की बात में बताया कि, पर्यावरण की रक्षा से कैसे आमदनी के रास्ते भी खुलते हैं, अरुणाचल प्रदेश के तवांग के एक पहाड़ी इलाके में मोन शुगु नाम का एक पेपर बनाने को लेकर दिया.
Tweet
कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया के लिए बन रहा मिसाल
पीएम मोदी ने कहा- भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान अब दुनिया के लिए बन रहा है मिसाल.
अमृत महोत्सव की होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का समारोह के रूप में अमृत महोत्सव शुरू करने जा रहा है. ऐसे में यह हमारे उन महानायकों से जुड़ी स्थानीय जगहों का पता लगाने का बेहतरीन समय है, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली.
भारत दवाओं और वैक्सीन को लेकर सक्षम
आज भारत दवाओं और कोरोना वैक्सीन को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है
कोरोना वैक्सीन से आया आत्मविश्वास
पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन से देश में आत्मविश्वास आया है. साथ ही पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ा है.
तिरंगे के अपमान से देश दुखी
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा है कि, तिरंगे के अपमान से देश दुखी हुआ है.
कैसे समय बीता, पता ही नहीं चला- पीएम
पीएम ने कहा- आज, 2021 की जनवरी का आखिरी दिन है. क्या आप भी मेरी तरह ये सोच रहे हैं कि अभी कुछ ही दिन पहले तो 2021 शुरू हुआ था? लगता ही नहीं कि जनवरी का पूरा महीना बीत गया है.
Mann ki Baat- पीएम मोदी का संबोधन शुरू
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन शुरू.
पाम्पोर इलाका केसर की खेती के लिए विख्यात
पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि, कश्मीरी लोगों की गर्मजोशी ऐसी है कि वहां के केसर का स्वाद ही अलग होता है और पाम्पोर इलाका केसर की खेती के लिए विख्यात है.
आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी
इससे पहले ‘मन की बात' के 72वें संस्करण में पीएम मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए उम्मीद जताई कि अब कश्मीरी केसर का निर्यात बढ़ेगा तथा इससे ‘आत्मनिर्भर भारत' बनाने के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.
आम बजट से पहले पीएम मोदी आज करे रहे हैं मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज रेडियो पर अपने बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात कर रहे हैं. फिर जोर पकड़ते किसान आंदोलन और आम बजट के एक दिन पहले पीएम का आज का संबोधन काफी अहम माना जा रहा है. बता दें, मन की बात रेडियो प्रोग्राम का ये आज 73वां एपिसोड है.
Posted by: Pritish Sahay