लाइव अपडेट
फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने का अनुमान
हिमाचल प्रदेश के कुफरी, भरमौर, केलोंग और कल्पा में रविवार को बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में उत्तर तथा मध्य भारत में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है.
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया
पंजाब और हरियाणा में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया और दोनों राज्यों में ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम रही. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृसतर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बर्फीली हवाएं चलनी शुरू
मंगलवार तक तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है क्योंकि हिमाच्छादित पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर बर्फीली हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं.
दिल्ली में घना कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में रविवार को घने कोहरे की चादर छाई रही और दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो जाने से यातायात प्रभावित रहा.
यहां छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो अगले 4 से 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा जिसके कारण लोगों को परेशानी होगी.
न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली सर्द, शुष्क हवाओं के कारण सोमवार तक न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है.
2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित भारत के कुछ राज्यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं.
ठंडी हवाओं ने दिन के तापमान में कमी लायी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में देश के उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाओं ने दिन के तापमान में कमी लायी है.
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
27-28 जनवरी को झारखंड में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. सूबे में चल रही पछुआ हवा के कारण कनकनी में फिर से एक से जो दिनों के लिए इजाफा हो सकता है.
यूपी में कड़ाके की ठंड
यूपी में कड़ाके की ठंड जारी है. सूबे में 24 और 25 जनवरी को शीतलहर और कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
बिहार का मौसम
मौसम में अभी दो से तीन दिनों तक राहत देने वाला नहीं है. बिहार के अधिकतर शहरों में दिन में कहीं कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से झारखंड के लोगों ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं 27 जनवरी से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी की रात से रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्का बादल देखने को मिल सकता है. कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोहरे की वजह से कुछ हिस्सों में दृश्यता का स्तर गिरकर 300 मीटर तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाले ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
सर्दी और कुहरे का अनुमान
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बीते कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक दो दिन में तापमान दो से चार डिग्री गिर सकता है और तेज ठंड पड़ सकती है. विभाग ने कई जिलों में शीतलहर व कोहरे की चेतावनी जारी की है.
अधिकतम तापमान औसत से दो से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आर. एस. शर्मा ने बताया कि कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से फिलहाल राज्य के ज्यादातर स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान औसत से दो से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन एक बार पुनः हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होने से अगले एक दो दिनों में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने के आसार
उत्तरी राजस्थान के शेखावटी संभाग के जिलों में 25, 26, 27 जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने के आसार हैं. विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के दौरान झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व नागौर जिलों में शीत व अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही इस दौरान इन जिलों के अलावा जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व जोधपुर जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गयी है.
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज होने के बाद तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक के आसपास दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी
कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में ताजा बर्फबारी हो रही है. इस महीने घाटी में तीसरी बार बर्फबारी हुई है और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
झारखंड बिहार को फिलहाल ठंड से राहत नहीं, देखें अन्य राज्यों का हाल
हल्की से मध्यम बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों और जम्मू के पर्वतीय इलाकों में रविवार दोपहर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. वहीं जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है. विभाग ने बताया कि घाटी के दूरदराज इलाकों खास तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है. इस महीने के अंत तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.
]Posted By : Amitabh Kumar