23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varun-Natasha Wedding Live Update: वरुण की दुल्हनिया बनने जा रही हैं नताशा, वेडिंग वेन्यू पहुंचे एक्टर

Varun Dhawan & Natasha Dalal Wedding Live Update, Varun dhawan marriage photo & Venue Hotel: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं. 24 जनवरी को अलीबाग के आलीशान द मैंशन हाउस में सात फेरे लेंगे. आज नताशा की मेहंदी सेरेमनी होने जा रही है. बॉलीवुड में कॉमेडी किंग माने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने 2012 में बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से डेब्यू किया था. वे आज के दौर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वरुण ने मैं तेरा हीरो, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, जुडवा 2, कुली नंबर जैसी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से सबको लुभाया है. अभिनय किया है, इसके अलावा बदलापुर, अक्टूबर और कलंक जैसी फिल्मों में सीरियस एक्टिंग भी की है. खबरों की मानें तो सलमान खान इस शादी में शरीक होंगे. सलमान खान सिर्फ वरुण के ही नहीं बल्कि वरुण के पिता डेविड धवन के भी बहुत करीबी रहे हैं. दोनों ने साथ में जुड़वां,पार्टनर सहित कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्मी पर्दे और बॉलीवुड से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

वरुण नताशा हनीमून पर जाएंगे टर्की

वरुण और नताशा ने हनीमून की प्लानिंग कर ली है. खबरों की मानें तो गह जोड़ी टर्की हनीमून पर जाएगी और केम्पिंस्की के प्रसिद्ध होटल चिरागन पैलेस इस जोड़ी की हनीमून लोकेशन होगी. यह पैलेस होटल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और महंगे होटल्स में से एक माना जाता है.

दोस्तों संग वरुण ने बिताया खास वक्त

वरुण धवन की शादी में उनके दोस्त पहुंच गए हैं. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर अपने दोस्तों के साथ हैं.

नताशा दलाल ने खुद किया अपना लहंगा डिजाइन

नताशा दलाल ने शादी का अपना लहंगा खुद ही डिजाइन किया है। नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और वरुण धवन की बचपन की दोस्त हैं. दरअसल दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और छठी क्लास से ही एक-दूसरे को जानते थे.

गेस्ट लिस्ट में ये लोग हैं शामिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के कारण वरुण और नताशा की शादी में शामिल होने के लिए ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया है. हालांकि, शादी में सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, साजिद नाडियाडवाला, जैकलीन फर्नांडिस और कुछ अन्स सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.

द मैंशन हाउस के बाहर स्पॉट किए गए वरुण

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. दोनों अलीबाग के द मैंशन हाउस में सात फेरे लेंगे। इस बीच शनिवार को वरुण धवन को द मैंशन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया. वह शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए.

ये मशहूर डायरेक्टर भी पहुंचे हैं वरुण की शादी में

'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्मकार कुणाल कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार शाम अलीबाग के मेंशन हाउस पहुंचे. कुणाल वरुण धवन के चचेरे भाई हैं और शादी के सभी उत्सवों में शामिल होंगे.

इन सिलेब्रिटी को मिला है शादी का न्यौता

वरुण शुक्रवार शाम को ही अपने परिवार के साथ अली बाद के रिजॉर्ट में पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस टीम ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी की सारी जिम्मेदारी संभाली थी, वही टीम वरुण धवन नताशा दलाल की शादी का इंतजाम देख रही है. इस शादी में अर्जुन कपूर, कटरीना कैफ, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और श्रद्धा कपूर जैसे सिलेब्रिटीज आ सकते हैं.

वरुण ने बैचलर्स पार्टी में की ढेर सारी मस्ती

बताया जा रहा है कि यह पार्टी देर रात तक चली थी और वरुण ने अपने दोस्तों के साथ खूब धमाल मचाया है. जिस रिजॉर्ट में मेहमान रुके हुए हैं वहां से भी म्यूजिक की खूब आवाज आ रही है. माना जा रहा है कि घर के लोग और मेहमान अपने डांस परफॉर्मेंस की रिहर्सल कर रहे हैं.

वरुण और नताशा की है बचपन से दोस्ती

वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन एक-दूसरे को जानते है. दोनों का कई वर्षों अफेयर है. दोनों के परिवार वाले भी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते है.

हाल ही में वरुण हुए थे कोरोना के शिकार

हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म 'जुग जुग जिओ' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन भी कोविड-19 का शिकार हो गये थे. ऐसे में वरुण और नताशा दोनों ही इस बात को लेकर सतर्क हैं कि इस शादी में शामिल होनेवाले तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए, खासकर इसलिए भी क्योंकि दोनों परिवारों के कई बुजुर्ग लोग भी इस शादी‌ में मौजूद होंगे.

यहां होने वाली है वरुण की शादी

वरुण धवन‌ और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित और एक एकड़ में फैले 'द मैन्शन हाउस' लक्जरी रिसॉर्ट में होगी. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में महज 40 मेहमान ही शामिल होंगे.

कोरोना के गाइडलाइन्स का होगा वरुण की शादी में पालन

वरुण और नताशा की शादी को एक दिन का समय ही रह गया है. ऐसे में गेस्ट लिस्ट की चर्चा जोरों पर हैं कि इस शादी में कौन कौन शरीक होने वाला है हालांकि यह बात पहले से ही तय हो चुकी है कि कोविड की वजह से 50 से 55 लोग ही इस शादी में शामिल हो पाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें