लाइव अपडेट
उत्तर भारत में शीतलहर
उत्तर भारत में आने वाले दो-तीन दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और शीतलहर चलेगी.
यहां होगी बारिश
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदल चुका है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब हरियाणा में ठंड फिर बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके असर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी तथा उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश हो सकती है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा और मौसम साफ रहने से तीन दिनों में लगभग पांच डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. हालांकि 24 जनवरी के बाद से लोगों को ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा तथा सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान के मुताबिक, पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर में यह 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में काफी सर्द मौसम है और यहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के कारण राजधानी में यातायात भी प्रभावित हुआ. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से न्यूनतम तापमान फिर चार डिग्री तक गिर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. बर्फ से ढंके पहाड़ों से आने वाली सर्द, शुष्क हवाओं से सोमवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
यूपी के अलग-अलग इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में घने कोहरा और काफी सर्द मौसम रहा. शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में सबसे ठंडा चुर्क रहा. जहां का तापमान 3.2 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान झांसी में 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सोनभद्र जिले के चुर्क वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को भी शीत लहर और ठंड का प्रभाव रहेगा.
कश्मीर घाटी में कई सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछ जाने से यातायात प्रभावित
कश्मीर घाटी के पहलगाम में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उसकी पिछली रात में तापमान शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. भीषण ठंड के कारण घाटी के कई जलाशय जम गए हैं. घाटी में कई सड़कों पर बर्फ की एक मोटी परत बिछ जाने से लोगों को वाहन चलाने में मुश्किलें आ रही हैं. वर्तमान में कश्मीर 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी की अवधि 'चिल्ला-कलां' की चपेट में है.
कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई. हालांकि, पारा शून्य से कई डिग्री नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग चार डिग्री सेल्सियस कम है. पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान कल रात शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उसकी पिछली रात का तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड के मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज और कल ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
इन इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
यहां हो सकती है बारिश
हरियाणा में अब मौसम के करवट बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. सूबे के कई जिलों में 23 जनवरी की शाम या रात से बारिश हो सकती है.
आज सुबह कोहरा छाया रहा
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में आज सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में अभी तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस है.
एक बार फिर न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है. दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से ठंड का एहसास होगा. वहीं सुबह व रात में न्यूनतम तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में अभी तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम बिगड़ने के आसार
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. सूबे के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हो सकती है.
कोहरे व धुंध के साथ आज सुबह की शुरूआत
पटना सहित बिहार के कई इलाकों में कोहरे व धुंध के साथ आज सुबह की शुरूआत हुई. इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण अभी एक-दो दिन तक सर्दी का सितम जारी रहेगा.
झारखंड में और गिरेगा पारा
झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं. अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.
यूपी में फिर ठंड बढ़ेगी
उत्तर प्रदेश में ठंड में फिर इजाफा होने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया कि एक-दो दिन बाद तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आएगी. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के कारण तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी और ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की जाएगी. ऐसी सर्दी अगले पूरे हफ्ते तक रहने की संभावना है.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को मिली थोड़ी राहत
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बीते चौबीस घंटे में 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चुरू राज्य का सबसे सर्द रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान पिलानी में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.0 डिग्री, सीकर 6.0 डिग्री, गंगानगर 6.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 6.3 डिग्री, अजमेर में 7.5 डिग्री व बीकानेर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान अनेक जगह पर न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटे में यूपी में कुछ स्थानों पर गिर सकता है कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में घना कोहरा रहा और प्रयागराज मंडल में रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. इस अवधि में इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम आमतौर पर सूखा रहने की संभावना है, कुछ स्थानों पर कोहरा गिर सकता है.
यूपी में अगले हफ्ते और बढ़ सकती है ठंड
उत्तर प्रदेश में आने वाले दो-तीन दिनों तक राहत के बाद ठंड में फिर इजाफा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक-दो दिन बाद तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आएगी. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के कारण तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी और ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की जाएगी. ऐसी सर्दी अगले पूरे हफ्ते तक रहने की संभावना है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में घना कोहरा रहा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में अगले दो दिन में बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान
दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इसमें अगले दो दिन में हल्की बढ़ोतरी होने का भी अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा. इसलिए दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी का अनुमान है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. बर्फ से ढके पहाड़ों से सर्द, शुष्क हवाओं के आने से सोमवार तक दिल्ली का तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.
दिल्ली में अगले दो दिन में बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान
दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इसमें अगले दो दिन में हल्की बढ़ोतरी होने का भी अनुमान है.
यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को जम्मू कश्मीर में बारिश के आसार हैं. वहीं बिहार अगले तीन दिनों तक कोहरे की चपेट में रहेगा.
आज सुबह कोहरा छाया रहा
पंजाब: लुधियाना में आज सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदलता नजर आ रहा है. कभी आसमान में बादल, कभी बारिश तो कभी तेज ठिठुरन भरी सर्दी लोगों को परेशान कर रही है. 22 जनवरी को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं जिससे सूबे में बादल छाने लगेंगे और न्यूनतम तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है.
तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट
बिहार में आनेवाले 24 घंटे में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह का मौसमी बदलाव पूरे प्रदेश में होने के आसार हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड में कनकनी बरकरार है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम के मिजाज में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. कुछ इलाकों में सुबह में धुंध रह सकती है. इसके बाद आसमान साफ रह सकता है.
तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के आसार
अगले 68 घंटे तक बिहार में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं. हालांकि, उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के संकेत हैं.
घना कोहरा छाये रहने का अनुमान
बिहार में अगले तीन दिन और घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जारी किया गया है. 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ भी बिहार में गहरा सकता है.
यहां होगी बारिश
22 से 24 जनवरी के बीच देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में बादलों का डेरा रहेगा जबकि कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा.
कश्मीर में फिर हिमपात
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कश्मीर घाटी और लद्दाख में 22 जनवरी से फिर हिमपात होने के आसार हैं. बुधवार को न्यूनतम तापमान जीरो से कई डिग्री नीचे चला गया है.
शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के आसार
देश के पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के तक कई हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान शीतलहर भी चलेगी.
झारखंड बिहार में फिलहाल ठंड से राहत नहीं, जानें अन्य राज्यों का हाल
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा और इसके परिणामस्वरूप सोमवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
वायु गुणवत्ता
दिल्ली में तेज सतही हवाओं की वजह से शहर में बुधवार को वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिन तक गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही थी.
राजस्थान : न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी
राजस्थान में सर्दी के सितम के बीच न्यनूतम तापमान में मामूली बढोतरी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के अनेक इलाकों में अभी कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
]Posted By : Amitabh Kumar