17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में रिकार्ड तोड़ सर्दी, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast today Live Update : पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. हिमालय की पहाड़ियों और गंगा के मैदानी भागों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे रहने की बात कही है. वहीं, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

पंजाब, हरियाणा में लोगों को ठंड से मिली थोड़ी राहत

पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विज्ञान के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंड़ीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अुनसार, अंबाला, हिसार, करनाल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना औ पटियाला सहित कई स्थानों पर सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम रही.

कश्मीर : न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज

कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर रविवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं लोगों को शीत लहर से राहत नहीं मिली, क्योंकि घाटी में पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे ही रहा. मौसम विज्ञान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के 22 जनवरी से कुछ दिन के लिए केन्द्र शासित प्रदेश को प्रभावित करने का अनुमान है.

यूपी में छाया घना कोहरा, ज्यादातर जगहों पर नहीं दिखा सूरज

उत्तर प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी भाग में पिछले चौबीस घंटों में हल्का और घना कोहरा होने के कारण सूरज नहीं दिखा. धूप नहीं निकलने से पूरा प्रदेश ठंड की गिरफ्त में है. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, मुरादबाद, आगरा मंडल में दिन के तापमान में थोड़ी बढोत्तरी हुई. लेकिन, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, झांसी मंडलों में तापमान नीचे गिरा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मंगलवार को भी कोहरा छाया रहेगा और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

राजस्थान के कई इलाकों में छाया घना कोहरा

राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, अजमेर जिलों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वा हवाओं के चलने से नमी बढ़ गयी है. इन परिस्थितियों में आगामी दिनों में जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के अधिकतर इलाकों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.

अगले पांच दिन तक ठंड से राहत नहीं

मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. घने कोहरे के साथ-साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ेगा. एक सप्ताह से तापमान में कमी आने का सिलसिला जारी है.

जम्मू-कश्मीर में टूटा 30 साल का रिकार्ड

कश्मीर में मौसम का सितम जारी है. डल लेक पूरी तरह जम चुकी है. तापमान सून्य से 7 डिग्री नीचे आ गया है. रविवार को तापमान माइनस 8 डिग्री दर्ज किया गया. जो बीते 30 सालों में सबसे न्यूनतम तापमान में.

उत्तर भारत में और तल्ख होगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में और तल्ख होगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड में और इजाफा हो सकता है. विभाग ने घना कोहरा छाने की भी उम्मीद जताई है.

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने और शीतलहर के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण दिल्ली से लेकर पंजाब तक घना कोहरा जम रहा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर में भी लगातार ठंड बढ़ रही है, लद्दाख में तापमान माइनस 30 डिग्री पहुंच गया है.

ठंड और कोहरे के कारण जीना मुहाल

बिहार में भी ठंड और कोहरे के कारण जीना मुहाल हो गया है. मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी बहुत कम रही.

हल्की बारिश की संभावना 

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिणी भारत के तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होगी.

दिल्ली में आज बूंदाबांदी के आसार, बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम आठ डिग्री पर रह सकता है. वहीं, विभाग ने आज हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. बादल छाए रहेंगे. 20 जनवरी से ठंड में और इजाफा होगा.

घना कोहरा छाये रहेगा

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

बिहार के 15 जिलों में कोल्ड डे

भीषण सर्दी से पूरा उत्तर भारत दो चार हो रहा है. बात करें बिहार की तो यहां के 15 जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा समेत 15 जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे है. 15 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में रविवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही. जहां कुछ स्थानों पर रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. आईएमडी के मुताबिक,दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया, लेकिन अगले दो दिनों में हवा की दिशा बदलने के साथ इसके बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और हल्की बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई हिस्‍सों में सर्दी व कोहरे का क्रम अभी जारी रहेगा.

हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे

हिमाचल प्रदेश के केलांग में शनिवार को तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.8, 9.2 और 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. शिमला में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि के बाद भी रविवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी के बाद कुछ दिन के लिये पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई लेकिन यह जमाव बिंदू से कई डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

चंडीगढ़ में न्यूनतम तामपान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज

पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गत कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान छह से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

पंजाब के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब के कई इलाकों में रविवार को भी सर्दी का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. प्रदेश के बठिंडा में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं फरीदकोट और गुरदासपुर में भी सामान्य से कम तापमान रहा जहां पर क्रमश: 5.5 डिग्री और सात डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और आदमपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.3 डिग्री, 7.6 डिग्री, 7.4 डिग्री, 8.6 डिग्री और 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.

हरियाणा के कई इलाकों में सर्दी का कहर जारी

हरियाणा के कई इलाकों में रविवार को भी सर्दी का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के नरनौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पर न्यूनतम तामपान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 2.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हिसार जिले में भी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कड़ाके की सर्दी पड़ी, यहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

कई हिस्‍सों में सर्दी और कोहरा जारी रहेगा

पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी और शीतलहर के कारण राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सीकर, जयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर, पिलानी, चूरू, माउंट आबू समेत कई औऱ इलाकों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों कर शीतलहर जारी रहेगा. घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.

जारी रहेगा शीतलहर

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर के प्रकोप से पर कोई परेशान है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री नीचे है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है, शीतलहर भी जारी रहेगा.

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उसपर से कोहरे की मार ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया है. वहीं, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और तेज हवा के कारण ठंड में इजाफा होने की संभावना है.

राजस्थान में गिरा पारा

राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. बीते शनिवार को पिलानी में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यनूतम दर्ज किया गया. वहीं, चुरू का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, गंगानगर में 2.5 डिग्री न्यीनतम तापमान दर्द किया. वहीं, राज्य के कई हिस्सों कोहरे की मार भी जेल रहे हैं.

ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानियां

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण गरीबों की हालत खराब हो गई है.

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में 

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उसपर से प्रदूषण के कारण लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 पर है.

मौसम का रुझान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अमुसार आज, दिल्ली और बिहार न्यूनतम तापमान और गिर गया है. उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में सर्दी में थोड़ी कमी आई है.

लक्षद्वीप में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के दौरान केरल और तमिलनाडु में बारिश में कमी आएगी. लेकिन, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश आने वाले 24 से 48 घंटों तक जारी रहेगी.

जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में और गिरावट

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी और बढ़ गई है. वहीं, भीषण सर्दी के बीच घाटी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. लोगों का ठंड और कोहरे की दौहरी मार से जीना मुहाल हो गया है.

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सर्दी के कारण पंजाब से लेकर मेघालय कोहरा छाया हुआ है. हिमालय और गंगा के मैदानी इलाकों में भी फॉग के कारण दृश्यता कम हो गई है.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें