16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Hindi Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages: हिन्दुस्तान की है शान हिंदी, हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी…अपनों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं

World Hindi Day 2021, Wishes, Images, Quotes, Messages: दुनियाभर में हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. दूसरी ओर देश में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाने की परंपरा है. जो भी हो इस दिवस को मनाने के पीछे एकमात्र उद्देश्य है विश्वभर में हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करना. आपको बता दें कि 10 जनवरी 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे हर साल विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की थी. ऐसे में आइये आज के दिन अपनों को यहां से भेजते हैं इस दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं..

लाइव अपडेट

World Hindi Day 2021 Wishes: हिंदी हमारी शान है..

हिंदी हमारा गान है,

हिंदी हमारी आत्मा

भावना का साज़ है,

हिंदी हमारी अस्मिता

हिंदी हमारा मान है।

हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी

हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है

जब तक गगन में सूरज-चांद रहे,

तब तक वतन की राष्ट्रभाषा हिंदी रहे,

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

World Hindi Day 2021: वक्ताओं की ताकत..

वक्ताओं की ताकत

भाषा लेखक का अभिमान हैं भाषा

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी

मेरी प्यारी हिंदी भाषा

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

World Hindi Day 2021: हिन्दी है भारत की आशा..

हिन्दी है भारत की आशा

हिन्दी है भारत की भाषा

हिंदी दिवस पर

आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Day Wishes: हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी..

हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी,

एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.

हिंदी दिवस की बधाई

Hindi Day Wishes: हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी..

हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी,

एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.

हिंदी दिवस की बधाई

World Hindi Day Wishes: भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ..

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ

हिंदी दिवस पर आप सभी को

हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Day 2021 Wishes: हिन्दुस्तान की है शान हिंदी..

हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,

हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,

एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,

हर दिल का अरमान है हिंदी.

हैप्‍पी हिंदी दिवस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें