लाइव अपडेट
कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहा, जबकि कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ.
दक्षिण भारत में अच्छी वर्षा होने की संभावना
इस महीने देश के कई हिस्सों खासकर दक्षिण भारत में अच्छी वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह अनुमान जताया. विभाग ने कहा कि 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है जबकि 14 से 28 जनवरी तक दक्षिण भारत में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है.
बारिश से राजस्थान में मौसम और सर्द होने का अनुमान
नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने और अगले चौबीस घंटे में कई जगह बारिश होने का अनुमान है. राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा और बादल छाये रहे.
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर से चलने वाली उत्तरपश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली के न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरवाट आने की संभावना है.
यहां होगी बर्फबारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो, शुक्रवार को अफगानिस्तान और पड़ोस के पश्चिमी हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति थी. इसके प्रभाव की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को अलग-अलग हिमपात और बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरा
दिल्ली में न्यूनतम तापमान घट कर शुक्रवार को 9.6 डिग्री सेल्सियस पर चला आया. एक दिन पहले यहां न्यूनतम तापमान बढ़कर 14.4 डिग्री सेल्सियस था.
भारी बारिश की संभावना
पश्चिम और दक्षिण भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इस दौरान ठंडी हवाएं चलने और कोहरा छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को दक्षिण भारत में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की संभावना है. उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के भागों में अगले 24 घंटों में ओले पड़ने का अनुमान है. देश के शेष भाग में मौसम सामान्य रहेगा.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सर्द
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सर्द नजर आ रहा है. अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और गहरा कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
मुंबई में बारिश
मुंबई के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. दिल्ली में कोहरा और मुंबई में बारिश होने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में कोहरा
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.
भोपाल केन्द्र का पूर्वानुमान
मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को नए साल की दूसरी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र ने पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार सुबह तक होशंगाबाद संभाग और सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, उज्जैन व देवास जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
‘‘येलो अलर्ट'' जारी
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिक्कमंगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा के लिए ‘‘येलो अलर्ट'' जारी किया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में अगले दो दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. वहीं न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की वृद्धि जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, नौ जनवरी से आकाश साफ रहने व न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार से पश्चिमी विक्षोभ रूठा हुआ है. यही वजह है कि नमी युक्त पुरवैया हवा की चपेट में पूरा बिहार फंसा हुआ है. आगामी 24 घंटे तक कमोबेश यही स्थिति रहने के आसार हैं. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री अधिक है.
बर्फबारी की संभावना नहीं
अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. लेकिन, 14 जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है.
दिल्ली में जारी है ठंड का कहर, श्रीनगर में शून्य से नीचे गया पारा, जानें अन्य राज्यों का हाल
झारखंड में फिर ठंड बढ़ेगी
झारखंड में 12 जनवरी के बाद से एक बार फिर ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है.
कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका
कर्नाटक के तटीय और मलनाड क्षेत्रों में ‘‘येलो अलर्ट'' जारी किया गया है क्योंकि ऊपरी वायु चक्रवाती बनने से राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा आने की आशंका है.
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा और मनाली में पारा शून्य से नीचे चला गया है. शिमला स्थित मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में केलांग में 15 सेमी बर्फबारी हुई है.
मध्यप्रदेश में बारिश
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार को साल की दूसरी बारिश हो सकती है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण नए साल की दूसरी बारिश होने की संभावना है.
सर्दी बढेगी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जल्द थमेगा और इस कारण क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी बढेगी. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ है.
माउंट आबू में पारा शून्य से नीचे
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में छाया कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी के हिस्सों में ‘मध्यम' स्तर का कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घट गई है.
]Posted By : Amitabh Kumar