लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य के नीचे
हिमाचल प्रदेश के केलांग और कल्पा में बुधवार को पारा शून्य से काफी नीचे चला गया. जबकि, राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मनाली, कुफरी और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमश: एक डिग्री, सात डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच राज्य में सबसे अधिक तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस सोलन में दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी
पंजाब एवं हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा और नारनौल दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां, न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के नारनौल में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. हिसार में भी तापमान दो डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर : डल झील समेत कई अन्य जलाशयों पर जम गयी बर्फ की घनी चादर
दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के तौर पर काम करने वाले पहलगाम पर्यटन स्थल में शून्य से 11.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. डल झील समेत कई अन्य स्थिर जलाशयों पर बर्फ की घनी चादर जम गयी है.
राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी
राजस्थान में बुधवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही और प्रदेश के गंगानगर में रात का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे रहा.
आठ साल में शहर का सबसे कम न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछले आठ साल में शहर का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 14 जनवरी, 2012 को इतना ही न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. शेष घाटी में भी भीषण ठंड है.
दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से हवाओं के मैदानी इलाकों की ओर आने कारण दिल्ली में बुधवार को शीत लहर का कहर जारी रहेगा.
दिल्ली में 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. भारत के कई राज्यों में तापमान में हो रही गिरावट से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
शीतलहर की चेतावनी
पहाड़ों से आ रही उत्तर पश्चिमी सर्द हवा और गलन के साथ पूरा उत्तर प्रदेश ठिठुर चुका है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के कुछ स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.
श्रीनगर में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जम गई डल झील
श्रीनगर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां -7.8 डिग्री तकपारा पहुंच गया. डल झील जम गई.
दिल्ली में और गिरेगा पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और इसके आने वाले दिनों में और गिरने का अनुमान है.
यहां पारा शून्य के नीचे
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे चला गया.
घना कोहरा छाये रहने का अनुमान
विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश में छिटफुट स्थानों पर हल्का से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की बात करें तो यहां भी ठंड बढ़ी है. राजधानी रांची समेत सूबे के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान के करीब तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.
बिहार में ठंड बढ़ गई
बिहार में सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में पछुआ हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों के वास्ते अगले चार दिनों के लिए शीतलहर के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
यहां होगी भारी बारिश
तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि शुष्क उत्तरी/ उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है जिससे पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़, और दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका है.
झारखंड बिहार में फिर बढ़ी ठंड, दिल्ली यूपी में गिरा पारा,जानें आपके राज्य का हाल
तेज शीतलहर चलने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तथा उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर अगले तीन दिन शीत लहर/ तेज शीतलहर चलने की संभावना है.
सामान्य से घना कोहरा
आईएमडी ने कहा कि अगले चार-चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में छिटपुट स्थानों पर सामान्य से घना कोहरा छाया रह सकता है. विभाग ने 13-16 जनवरी के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसने 13 जनवरी के लिए राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
विभाग के चार रंगों के कोड
आपको बता दें कि मौसम की तीव्रता के आधार पर विभाग के चार रंगों के कोड हैं. ऑरेंज अलर्ट मौसम की बहुत ही प्रतिकूल संभावना के लिए तैयार रहने का संकेत होता है. लाल अलर्ट संभावित अत्यधिक प्रतिकूल मौसम से जान-माल के नुकसान की संभावना की चेतावनी होता है. हरा अलर्ट सामान्य मौसम दशा का प्रतीक है और पीला अलर्ट बिगड़ते मौसम पर नजर रखने का संकेत है.
2-3 दिन वर्षा
कोमोरिन क्षेत्र में चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में अगले 2-3 दिन वर्षा होने की संभावना है.
]Posted By : Amitabh Kumar