लाइव अपडेट
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 8 विकेट से रौंदा
पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है. रहाणे की सफल कप्तानी और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 8 विकेट से हरा दिया. रहाणे ने विजयी रन बनाया. चार टेस्ट मैच के श्रृंखला में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिये हैं.
भारत को जीत के लिए चाहिए 10 रन
भारत को शानदार जीत के लिए केवल 10 रन की जरूरत है. शुभमन गिल और कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिये 57 रन जोड़े लेकिन दूसरी नयी गेंद का सामना नहीं कर सके. ग्रीन ने 146 गेंद में 45 रन बनाये जबकि कमिंस ने 103 गेंद में 22 रन की पारी खेली. दोनों ने 192 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की.
सिराज ने लिये 3 विकेट, बुमराह, अश्विन और जडेजा को मिले 2-2 विकेट
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में दो और पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने 21.3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये. दोनों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए संयम से काम लिया और सपाट पिच पर बहुत प्रयोग की कोशिश नहीं की. रविचंद्रन अश्विन ने 37.1 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये.
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल कर रहे हैं पारी की शुरुआत
भारत की ओर से पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक 13 रन बना लिये हैं. गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अग्रवाल ने तीन रन बनाये हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तब बहुत खराब बल्लेबाजी की : पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा कि एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) की पिच में कोई खामी नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट में सोमवार को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बहुत खराब बल्लेबाजी की. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा, ‘आप पिच को दोष नहीं दे सकते. पिच आज बिल्कुल सही है. गेंद थोड़ी स्पिन हो रही थी, लेकिन आप पहले से ऐसी उम्मीद करते हैं.
रहाणे का शतक क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वूपर्ण शतकों में से एक : गावस्कर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद यहां चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे का शतक देश के क्रिकेट इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण पारियों में गिना जायेगा. भारत के लिए रहाणे ने शतक जड़ा जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गावस्कर ने सेवन नेटवर्क से कहा, ‘मेरा मानना है कि यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में से एक होगा.'
ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज देर तक रहे क्रीज पर
कल के स्कोर छह विकेट पर 136 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत के जीत के इंतजार को लंबा कर दिया. पैट कमिंस ने 22 और कैमरन ग्रीन ने 45 रन बनाये.
भारत को जीत के लिए मिला 70 रन का लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर समेट दिया. आजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाये. जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाये. फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 200 रन ही बना सके.