23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varshik Rashifal 2021, Transit Dates: साल 2021 का वार्षिक राशिफल कैसा है? किसको फायदा और किसको नुकसान पहुंचाएगी शनि की महादशा और मंगल

Varshik Rashifal (Yearly Horoscope) 2021, Transit Dates : नये साल (New Year 2021) की शुरुआत होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा हुआ है. साल 2021 में शनि और राहु-केतु अपनी राशि नहीं बदलेंगे. शनि देव नए साल में अपनी स्वराशि मकर में ही स्थित रहेंगे. जबकि राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे. वहीं, 2021 में कई राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि का गोचर (Saturn Transit), शनि की साढ़ेसाती और शनि की महादशा से जीवन में बड़े-बड़े परिवर्तन होते हैं. आइए जानते हैं साल 2021 में ग्रहों की चाल बदलने से किन राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा...

लाइव अपडेट

जानें 2021 का मेष राशिफल

मेष राशि वाले जातक के लिए साल 2021 बहुत ही अच्छा रहेगा. इस पूरे वर्ष में अपने ही दशम घर में शनि का होना इस बात को दर्शाता है कि आप इस दौरान ज्यादा जिम्मेदार, केंद्रित और संगठित ढंग से कार्य करेंगे. इससे आप कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहेंगे. इसके अलावा मेष राशि के कुछ जातकों को इस वर्ष किसी विदेशी कंपनी से जुड़ने का मौका भी मिल सकता है. मेष राशि के जातकों के लिए इस वर्ष जनवरी, अप्रैल और सितंबर के महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. क्योंकि इस दौरान आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है.

जानें साल 2021 कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

कन्या राशि वालों के लिए साल 2021 अच्छा रहेगा. अप्रैल में आपको खास सावधानी बरतनी पड़ेगी. 16 अप्रैल से 01 मई के दौरान आपको सतर्क रहना होगा. क्योंकि इस समय आपकी राशि का स्वामी दुर्बल स्थिति में होगा और अष्टम भाव का स्वामी मंगल की अवस्था में होगा. यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस दौरान आप जल्दबाजी में रहेंगे. इसके साथ ही भ्रमित और चिंतित भी होंगे. सितंबर और नवंबर के बीच का समय उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जो अपनी पसंदीदा जगहों पर ट्रांसफर चाहते हैं. वहीं साल के शुरुआती महीने और खासकर 06 अप्रैल 2021 तक का समय इस राशि के साझेदारी में व्यवसाय (Partnership) से जुड़े जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इसके बाद 7 अप्रैल से 14 सितंबर तक व्यापार में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

 कर्क राशिफल 2021: जानें किस महीने में रहना होगा सावधान

कर्क राशि के जातको के लिए 2021 बहुत ही अच्छा रहेगा. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को सप्तम भाव में शनि और बृहस्पति की स्थिति पूरे साल अनुकूल परिणाम प्रदान करेगी. इस अवधि के दौरान उन्हें विविध क्षेत्रों से कमाई की संभावना है. हालांकि फरवरी, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर के महीनों में आपको सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी.

2021 में केतु कई राशियों को पहुंचाएंगे नुकसान

केतु ग्रह हमेशा ही अशुभ फल प्रदान करते है. ज्योतिष शास्त्र में केतु ग्रह को एक पाप ग्रह माना गया है. राहु और केतु से अशुभ योग बनते हैं. कालसर्प दोष और पितृ दोष दो ऐसे ही खतरनाक योग माने गए हैं. साल 2021 में केतु का गोचर किसी भी राशि में नहीं हो रहा है. लेकिन नक्षत्र परिवर्तन करेगा. वर्ष 2021 की शुरुआत में केतु ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेंगे. इसके बाद 2 जून को शनि ग्रह के नक्षत्र अनुराधा में प्रवेश करेगा. जहां अंत तक इसी नक्षत्र में रहेंगे.

सिंह राशिफल 2021: करियर के लिहाज से कैसा होगा यह साल

सिंह राशिफल 2021 (Leo Horoscope 2021): वर्ष 2021 आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है. छठे घर में शनि उपस्थिति होगा और दसवें घर केतु ग्रह की उपस्थिति होगी जो ये बताती हैं कि आपकी अनुशासन और कड़ी मेहनत वर्ष 2021 में रंग लायेगी.

इस महीने रहें सावधान

जनवरी से 13 अप्रैल और नवंबर से दिसंबर तक आपके लिए हानकारकर हो सकता है. इस दौरान आप किसी विवाद का शिकार होने से बचें.

कर्क राशिफल 2021: करियर के लिहाज से कैसा होगा यह साल

कर्क राशिफल 2021 (Cancer Rashifal 2021): कर्क राशि (Cancer) के जातकों के लिए साल 2021 करियर के लिहाज से शुभ होगा. दसवें घर का स्वामी मंगल अपने स्वयं के घर में स्थित है. जिसके कारण आपकी बिल्कुल नये ऊर्जा के साथ होगी. आपके अथक प्रयास से आपके सभी लंबित कार्यों पूरे होंगे. नये साल में कर्क राशि के जातकों की पदोन्नति या वेतन वृद्धि संभव है.

आपको बता दें कि 6 अप्रैल से 14 सितंबर 2021 तक कर्क राशि के जातकों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. आपके छठे घर का स्वामी अर्थात बृहस्पति आठवें घर में गोचर होगा. अत: इस दौरान आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है. जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. वहीं, जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और दिसंबर महीना आपके लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है.

मिथुन राशिफल 2021: करियर के लिहाज से कैसा होगा यह साल

मिथुन राशिफल 2021 (Gemini Rashifal 2021): करियर और पेशे के लिहाज से मिथुन राशि के जातकों का साल 2021 उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है. दसवें घर के स्वामी बृहस्पति के साथ अधिकतम ग्रह, आपके आठवें घर में स्थित रहेंगे जो बदलाव का प्रतिक है. ऐसे में करियर में आपको कुछ चुनौतियां या बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

इस महीने में रहें सावधान

14 सितंबर से 21 नवंबर तक मिथुन राशि के जातकों के लिए सतर्क रहने वाला. इस दौरान पेशेवर क्षेत्र के लोगों को विशेष सावधान रहना होगा. हालांकि, 2020 से अधिक सफलता आपको वर्ष 2021 में होगी. बावजूद इसके जून, सितंबर और अक्टूबर के महीनों खासकर साझेदारी में व्यवसाय करने वालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

मिथुन राशि वालों के लिए ये माह शुभ

मिथुन राशि के जातकों के लिए मार्च से सितंबर 2021 का समय बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको कई अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, बृहस्पति का भाग्य अपने नौवें घर में गोचर रहेगा. जिसके कारण इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.

वृषभ राशिफल 2021: करियर के लिहाज से कैसा होगा साल

वृषभ राशिफल 2021 (Vrishabh Rashifal 2021) : वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष (Taurus Horoscope 2021) 2021 अच्छा रहेगा. पेशे और करियर का स्वामी शनि को माना जाता है जो आपके पक्ष में नजर आ रहा है. करियर (Career Horoscope 2021) में किए गए आपके द्वारा प्रयासों का फल आपको जरूर मिलेगा. इस दौरान भाग्य भी आपके साथ कदम पर रहेगा.

इन मामलों में रहें सावधान

23 मई से 11 अक्टूबर 2021 तक शनि के वक्री रहेगा. ऐसे में इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को संभल कर रहने की जरूरत है. इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र के सभी साथियों से संयम के साथ वर्ताव करें. वाणी पर संयम रखें. सीनियर्स को भी भरोसे में लेकर चलें. कोशिश करें बॉस से सीधे बात करने की वरना गलतफहमी का शिकार आपके लिए कठिनाई ला सकता है.

मेष राशिफल 2021: करियर के लिहाज से कैसा होगा साल

मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए 2021 (Aries Horoscope 2021) करियर के लिहाज से बेहतर होगा. आप अपनी महत्वकांक्षओं को पाने के लिए अत्यधिक मेहनत करेंगे और हासिल कर पाएंगे. शनि और बृहस्पति ग्रहों के शुभ प्रभाव से आप व्यावासियक जीवन में नई ऊंचाईयों को छूएंगे.

पूरे साल 2021 में शनि अपने ही दशम घर में होगी. ऐसे में मेष राशि के जातक इस दौरान ज्यादा जिम्मेदारी के साथ और संगठित होकर कार्य करेंगे. यही कारण होगा आपके बेहतर प्रदर्शन करने और कामयाब की सीढ़ी चढ़ने का. इन्हें विदेशी प्रोडक्ट या कंपनी से जुड़कर भी कार्य करना का अवसर प्राप्त हो सकता है. इनके लिए साल का जनवरी, अप्रैल और सितंबर महीना कई मायनों में अहम होगा. कई नए अवसरों की बारिश होगी.

बिजनेस के लिहाज से विशेष

साल 2021 की शुरूआती तीन महीनों में मेष के जातकों जो व्यापार से जुड़े है उन्हें परेशानियां हो सकती है. लेकिन अप्रैल से नवंबर तक सबकुछ ट्रैक पर होगा. दहसंबर में फिर बिजनेस में हानि होने की संभावना है. ऐसे में आपको इसी अनुसार अपना पूरा वर्ष मुनाफे और लॉस का बैलेंस बनाकर चलना पड़ेगा.

कन्या राशि वार्षिक राशिफल : धन निवेश पर सावधानी

कन्या राशि के धारकों के वार्षिक राशिफल के अनुसार साल 2021 की शुरुआत में उनकों वरिष्ठ जनों का सानिध्य प्राप्त होगा. उनके दिखाए रास्ते पर चलना आपके लिए लाभकारी होगा. जुलाई और अगस्त में धन निवेश पर सावधानी से नजर रखने की जरूरत होगी. छोटे निवेश अच्छे रिटर्न देने वाले साबित हो सकते हैं. अगस्त अंतिम सप्ताह से कामकाज और कार्यशैली में काफी तेजी आएगी. अक्टूबर तक स्थिति इसी प्रकार रहेगी. लेकिन सरकारी मामलों में खिलाफ बोलने से बचना है. नवंबर और दिसंबर में परिवार को अधिक समय देना होगा.

साल 2021 में राहु केतु का प्रभाव

काल पुरुष कुंडली के दूसरे घर में राहु की मौजूदगी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने, वित्तीय अपराधों को बढ़ावा देने का काम करेगी. आठवें घर में केतु खतरे की स्थिति का संकेत है. रोजगार को नुकसान और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे सकती है. वृषभ और वृश्चिक राशि राहु-केतु के लिए मजबूत राशियां मानी जाती हैं. सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2022 के बीच हुई घटनाओं का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा. यानी 18 महीने आर्थिक मंदी, नौकरी को नुकसान, उद्योग धंधे और बैंकों के ठप रहने की संभावना बनी रहेगी.

जानें किन राशियों पर रहेगा शनि के साढ़ेसाती का प्रभाव

साल 2021 में शनिदेव मकर राशि में ही भ्रमण करेंगे. वहीं, 23 मई 2021 को मकर राशि में ही वक्री होकर 11 अक्तूबर 2021 से पुनः मार्गी अवस्था में गोचर करेंगे. इसलिए धनु, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा. मिथुन और तुला राशि वाले जातकों पर शनि की ढैया का अशुभ प्रभाव रहेगा.

जानिए 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 2021

मेष. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2021 का पहला महीना जनवरी सबसे शुभ रहेगा. साल के शुरुआत में ही आपके करियर और लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

वृष. वृष राशि वालों के लिए साल की शुरुआत उतना अच्छी नहीं रहेगी, हो सकता है कि शुरुआत में उन्हें थोड़े विपरीत परिणाम मिलें. अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए आपको साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

मिथुन. इस राशि वालों के लिए साल 2021 में अगस्त का महीना सबसे शुभ रहने वाला है. अगस्त में आप पर बुध ग्रह की कृपा बरसेगी और आपको वो सभी फल मिलेंगे, जिनका इंतजार आपको साल की शुरुआत से था. ये महीना आपको आशावादी बनाएगा.

कर्क. नए साल में भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आपका अच्छा समय सितंबर से शुरू होगा. साल के दसवें महीने में आपको वो सब मिलेगा, जिसकी इच्छाएं मन में थीं. इसी महीने आप मन में लंबे समय से चल रही योजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दे पाएंगे.

सिंह. आपके लिए फरवरी का महीना सबसे खास रहने वाला है. तुला राशि के जातकों को फरवरी महत्वाकांक्षी बनाएगा. साल के दूसरे महीने मंगल और अरुण ग्रह आपको सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.

कन्या. अगस्त का महीना सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. इस राशि के लोग धर्म और आस्था के मामले में आगे रहेंगे. इसी महीने कोई भी नकारात्मक शक्ति या व्यक्ति आपको पीछे नहीं धकेल सकेगा. इस महीने आप अपले लक्ष्य हासिल कर सकेंगे.

तुला. आपके लिए अप्रैल का महीना सबसे शुभ रहने वाला है. इस महीने आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके अच्छे परिणाम आपको पूरे साल मिलेंगे.

वृश्चिक. आपके लिए नए साल में अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आपके लिए अक्टूबर का महीना शुभ रहने वाला है. अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने में शनि और गुरु आपकी मदद करेंगे.

धनु. जनवरी का महीना बेहद लकी रहेगा. यदि आप अच्छी शुरुआत करने में विश्वास रखते हैं तो निश्चित ही ये महीना आपके लिए अद्भुत रहने वाला है.

मकर. सितंबर का महीना भाग्यशाली बनाएगा. शनि और मंगल के संयोग से आपको किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी.

कुंभ. नवंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने ही आपको खुद में विश्वास रखने का महत्व पता चलेगा. आप बेहद महत्वकांक्षी और मेहनती रहेंगे. इस दौरान सफल हुई आपकी योजनाएं लंबे समय तक लाभ देंगी.

मीन. नए साल में भी अच्छा समय देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दिसंबर आपका शुभ महीना है. यह वो महीना होगा जब आप सही दिशा में सोचना शुरू करेंगे.

यहां जानें सूर्य का गोचर 2021

सूर्य का मकर राशि में गोचर - 14 जनवरी 2021

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर - 12 फरवरी 2021

सूर्य का मीन राशि में गोचर - 14 मार्च 2021

सूर्य का मेष राशि में गोचर - 14 अप्रैल 2021

सूर्य का वृष राशि में गोचर - 14 मई 2021

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर - 15 जून 2021

सूर्य का कर्क राशि में गोचर - 16 जुलाई 2021

सूर्य का सिंह राशि में गोचर - 17 अगस्त 2021

सूर्य का कन्या राशि में गोचर - 17 सितंबर 2021

सूर्य का तुला राशि में गोचर - 17 अक्तूबर 2021

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर - 16 नवंबर 2021

सूर्य का धनु राशि में गोचर - 16 दिसंबर 2021

मंगल गोचर 2021 Mars Transit 2021 Dates

मंगल को ऊर्जावान ग्रह माना गया है. मंगल अपनी राशि करीब डेढ़ माह बाद बदलते है. यहां जानें साल 2021 में मंगल का गोचर कब किस राशि में होगा

मंगल का वृषभ राशि में गोचर - 22 फरवरी 2021

मंगल का मिथुन राशि में गोचर - 14 अप्रैल 2021

मंगल का कर्क राशि में गोचर - 2 जून 2021

मंगल का सिंह राशि में गोचर - 20 जुलाई 2021

मंगल का कन्या राशि में गोचर - 6 सितंबर 2021

मंगल का तुला राशि में गोचर - 22 अक्तूबर 2021

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर - 5 दिसंबर 2021

बुध का गोचर 2021 Mercury Transit 2021 Dates

बुध ग्रह लगभग हर 14 दिन बाद अपनी राशि बदलते है. साल 2021 में बुध की चाल कब-कब बदलेगी. आइये यहां विस्तार से जानते है...

बुध का मकर राशि में गोचर - 5 जनवरी 2021

बुध का कुंभ राशि में गोचर - 25 जनवरी 2021

बुध का मकर राशि में गोचर - 4 फरवरी 2021

बुध का कुंभ राशि में गोचर - 11 मार्च 2021

बुध का मीन राशि में गोचर - 1 अप्रैल 2021

बुध का मेष राशि में गोचर - 16 अप्रैल 2021

बुध का वृष राशि में गोचर - 1 मई 2021

बुध का मिथुन राशि में गोचर - 26 मई 2021

बुध का वृष राशि में गोचर - 3 जून 2021

बुध का मिथुन राशि में गोचर - 7 जुलाई 2021

बुध का कर्क राशि में गोचर - 25 जुलाई 2021

बुध का सिंह राशि में गोचर - 9 अगस्त 2021

बुध का कन्या राशि में गोचर - 26 अगस्त 2021

बुध का तुला राशि में गोचर - 22 सितंबर 2021

बुध का कन्या राशि में गोचर - 2 अक्तूबर 2021 

बुध का तुला राशि में गोचर - 2 नवंबर 2021

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर - 21 नवंबर 2021

बुध का धनु राशि में गोचर - 10 दिसंबर 2021

बुध का मकर राशि में गोचर - 29 दिसंबर 2021

बृहस्पति गोचर 2021 Jupiter Transit 2021 Dates

देवगुरु बृहस्पति विशालकाय ग्रह है. यह करीब 13 महीने के बाद अपनी राशि बदलते हैं. आइए जानते है साल 2021 में बृहस्पति का गोचर कब-कब होगा.

बृहस्पति का कुंभ राशि में गोचर - 6 अप्रैल 2021

बृहस्पति का मकर राशि में गोचर - 14 सितंबर 2021

बृहस्पति का कुंभ राशि में गोचर - 21 नवंबर 2021

शुक्र का गोचर 2021 Venus Transit 2021 Dates

शुक्र को चमकीला ग्रह कहा जाता है. यह सौंदर्य, कला, कामुकता, ऐश्वर्य आदि का प्रतीक है. शुक्र लगभग 23 दिनों के बाद अपना स्थान बदलते हैं. आइए जानते है कि साल 2021 में शुक्र का गोचर कब-कब होगा. 

शुक्र का धनु राशि में गोचर - 4 जनवरी 2021

शुक्र का मकर राशि में गोचर - 28 जनवरी 2021

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर - 21 फरवरी 2021

शुक्र का मीन राशि में गोचर - 17 मार्च 2021

शुक्र का मेष राशि में गोचर - 10 अप्रैल 2021

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर - 4 मई 2021

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर - 29 मई 2021

शुक्र का कर्क राशि में गोचर - 22 जून 2021

शुक्र का सिंह राशि में गोचर - 17 जुलाई 2021

शुक्र का कन्या राशि में गोचर - 11 अगस्त 2021

शुक्र का तुला राशि में गोचर - 6 सितंबर 2021

शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर - 2 अक्तूबर 2021

शुक्र का धनु राशि में गोचर - 30 अक्तूबर 2021

शुक्र का मकर राशि में गोचर - 8 दिसंबर 2021

शुक्र का धनु राशि में गोचर - 30 दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें