लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए सरकार खुले दिल से तैयार है.
Tweet
कृषि सुधार के जरिए हमने बेहतर विकल्प दिया है - पीएम
पीएम मोदी ने कहा इन कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं. इन कानूनों के बाद आप जहां चाहें जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकते हैं.आपको जहां सही दाम मिले आप वहां पर उपज बेच सकते हैं.
पीएम ने ममता बनर्जी पर किया हमला
पूरे देश में सिर्फ पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां किसानों को PM किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है.
Tweet
बिना बिचौलिए और कमीशन के किसानों के खाते में गये पैसे
पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज, 18,000 करोड़ रुपये से अधिक सीधे किसानों के खातों में जमा किए गए हैं; कोई बिचौलिए, कोई कमीशन नहीं.
Tweet
पीएम मोदी ने जब अरुणाचल के किसान से पूछा ये सवाल
किसानों से प्रधानमंत्री के संवाद करते हुए अरुणाचल प्रदेश के किसान से पूछा कि क्या कंपनी आपकी सिर्फ अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं तो उन्होंने कहा कि केवल अदरक ले जाती है. पीएम ने कहा जमीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
कृषि कनूनों पर कुछ लोग फैला रहे हैं भ्रम - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने के बाद कई राज्यों के किसानों के साथ संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी.
Tweet
PM मोदी ने किसानों के खातों में भेजे 18 हजार करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.
Tweet
किसानों से संवाद कर रहे हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक 10 करोड़ 60 लाख किसानों के खातों में कुल 96 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.
Tweet
सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार - शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. कोई भी एमएसपी प्रणाली को नहीं हटा सकता है और न ही किसानों की जमीन छीन सकता है. सरकार किसानों के साथ खुले दिल से बातचीत करने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी किसानों के सच्चे शुभचिंतक - शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के महरौली में कहा कि पीएम मोदी एक बटन के एक क्लिक से आज 9 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. वह किसानों के सच्चे शुभचिंतक हैं.
Tweet
'किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग राज्यों में किसान सम्मेलन कर रही है. यूपी के मोहनलाल गंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित किया.
पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है. एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं.
पीएम के कार्यक्रम के लिए BJP ने की खास तैयारी
बता दें कि पीएम मोदी के किसान निधि कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने बड़ी तैयारियां की है. भारतीय जनता पार्टी ने कार्यक्रम के दौरान अपने सभी कार्यर्ताओं-नेताओं को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. वहीं. राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण जैसे सभी केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद रहेंगे
9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे पीएम
पीएम मोदी आज देश के 6 राज्यों के करीब 9 करोड़ किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे.इस मौके पर सभी केंद्रीय मंत्रियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
Kisan Andolan, Farmers protest: पिछले 4 हफ्तों से कड़ाके की ठंड में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर अपनी मांगों के लेकर डटे किसानों का आंदोलन आज 30वें दिन में प्रवेश कर चुका है. केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपने मांग पर अड़े हुए हैं. वही आज पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजेंगे.
Tweet
पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.'
Earthquake: दस दिनों के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आज पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले करेंगे. मालूम हो कि पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है। एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं.
बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.