लाइव अपडेट
बठिंडा सबसे ठंडा स्थान
पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि लुधियाना में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ‘‘छिट-पूट से लेकर अच्छी खासी'' बर्फबारी हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा में बारिश से बढ़ी ठंड
पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में देर रात बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, आदमपुर और हलवारा समेत कई स्थानों पर कोहरा छाए रहने से सुबह में दृश्यता घट गयी.
नारकंडा इलाके में आज भारी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला के नारकंडा इलाके में आज भारी बर्फबारी हुई. नये साल पर शुरुआत में कड़ाके की ठंड पड़ने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
पंजाल रेंज में आज बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के पीर पंजाल रेंज में आज बर्फबारी हुई.
बिहार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे
दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है. गया में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम है.
तापमान शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश के केलांग, काल्पा, मनाली, मंडी, सोलन, सुंदरनगर और भुंतर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग केन्द्र, शिमला ने बताया कि केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
बिहार का मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमालय से पश्चिमी विक्षोभ उठने के बाद वहां बर्फबारी जारी है. इसका असर सबसे पहले देश के पर्वतीय राज्यों पर पड़ेगा. उसके बाद मैदानी भागों के तापमान में गिरावट नजर आएगी. इस कारण 28 दिसंबर के बाद बिहार के मौसम में भी बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
दूसरी बार शीतलहर चलने का अनुमान
मध्यप्रदेश में विशेष रूप से पश्चिमी भागों में मंगलवार से इस महीने दूसरी बार शीतलहर चलने का अनुमान है. ये स्थितियां उसके बाद अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकती हैं. अगले सप्ताह अत्यधिक शीतलहर की संभावना नहीं है.
फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में एक फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिन में तीखी धूप निकल रही है. जबकि सुबह और शाम में तापमान गिरने से ठंड बढ़ जा रही है. 28 दिसंबर के बाद मौसम फिर करवट लेगा.
दिल्ली का तापमान
इस सप्ताह यानी साल के अंतिम दिनों और आगले साल के शुरूआती दिनों में कड़ाके की ठंड़ पड़ेगी. राष्ट्रीय राजधानी का तापमान साल के अंतिम दिनों में तीन डिग्री तक जानें की संभावना है.
पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर रविवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह के बाद इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने और घने कोहरे का अनुमान जताया है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में वृद्धि
ऊपरी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में रविवार को मामूली वृद्धि दर्ज की गई.
इन राज्यों में शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में बहुत अधिक शीतलहर चलने का अनुमान है. इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार है.
बारिश और बर्फबारी
कश्मीर में रविवार को शीतलहर और तेज हो गई तथा समूची घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद से कश्मीर में मौसम शुष्क और सर्द बना हुआ है, जबकि रात का तापमान शून्य से नीचे रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि घाटी में अगले तीन दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मध्यप्रदेश में शीतलहर
मध्यप्रदेश विशेषकर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में 29 दिसंबर से इस महीने में दूसरी बार शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है.
Posted By : Amitabh Kumar