लाइव अपडेट
दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में आया औसत सुधार
दिल्ली एनसीआर के शहरों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम) की औसत वायु गुणवत्ता में सुधार आया है और ‘गंभीर' से यह ‘बेहद खराब' की श्रेणी में आ गयी है. यह जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा शुक्रवार को गत 24 घंटों के जारी आंकड़ों में दी गयी है.
कश्मीर में अभी ठंड से निजात नहीं, वर्तमान में चल रहा ‘चिल्लै-कलां', फिर ‘चिल्लै-खुर्द' और ‘चिल्लै-बच्चा'
कश्मीर में वर्तमान में ‘चिल्लै-कलां' चल रहा है. इसमें 40 दिनों तक भीषण ठंड की स्थिति रहती है. 21 दिसंबर से शुरू हुआ ‘चिल्लै-कलां' 31 जनवरी को खत्म होगा. इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लै-खुर्द' और फिर 10 दिन का ‘चिल्लै-बच्चा' होगा.
कश्मीर घाटी में शनिवार से फिर शुरू होगी बारिश और बर्फबारी
कश्मीर घाटी में अधिकतर स्थानों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने शनिवार से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है.
पंजाब में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता, लोग बोले- 25-30 सालों में पहली बार इतनी ठंड देखी
पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने से दृश्यता काफी कम हो गयी. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ''25-30 सालों में पहली बार इतनी तेज ठंड देखी है.''
जारी रहेगी ठंड
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 25 से 27 दिसम्बर के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हवा की दिशा पश्चिमी रहेगी जिससे जबलपुर, मंडला, कटनी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई और इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीच रहेंगे. यहां सर्दी का सितम भी जारी रहेगा. 28 दिसंबर से पूरे राज्य में हवा की दिशा फिर से बदल जाएगी और तापमान में गिरावट भी रुकेगा.
ठंड का पारा शून्य से 12.6 डिग्री नीचे
लद्दाख के लेह में रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.6 डिग्री नीचे चला गया है. वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 5.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. जबकि, श्रीनगर में पारा शून्य से 4.3 डिग्री नीचे है. पूरे इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
अगले दो दिन बारिश की संभावना
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और बिहार में शीतलहर और कोहरे की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वहीं अनुमान है कि 26-27 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार पोस्ट मॉनसून सीज़न 31 दिसम्बर को खत्म हो जाता है. इस बार अब तक देश में बारिश सामान्य से 3% ऊपर दर्ज की गई है. दक्षिण भारत में सामान्य से 16 जबकि मध्य भारत में सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत
बिहार में विगत तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. 72 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि, 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
उत्तर बिहार के जिले में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ
उत्तर बिहार के जिले में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह व शाम में ठंड का सितम सहना पड़ेगा, लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी.
दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नहीं
दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नजर नहीं आ रहा है. यहां हालात और खराब हो गये हैं.
शीतलहर से बिहार में हालत खराब
शीतलहर से बिहार में हालत खराब है और लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटे तक सूबे के सभी शहरों में कोल्ड डे या फिर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी करने का काम किया है. लेकिन इसके बाद के 24 घंटे में भी हालात में ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है.
यूपी के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड
यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहने और ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.
ठंड से राहत नहीं
झारखंड की राजधानी रांची के लोगों को अब भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों से आनेवाली हवा का असर मैदानी इलाकों में रहेगा. कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. इसका असर इन राज्यों में है. अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली में भूकंप
दिल्ली के नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 रही. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर झटकों को लोगों ने महसूस किया.
दो दिनों तक हल्की बर्फबारी
कश्मीर में ठंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ क्योंकि पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ गया है, हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार से दो दिनों तक हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है.
दिल्ली में घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. दिल्ली में घना कोहरा छाने के कारण गुरुवार की सुबह कई इलाकों में दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई.
अगले दो दिनों तक शीतलहर
दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने तथा तापमान के शुक्रवार को तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इस दौरान ‘‘ मध्यम से घना '' कोहरा छाने की संभावना है. आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहता है, तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा कर देता है.
हरियाणा और पंजाब में शीत लहर
हरियाणा और पंजाब में शीत लहर चली और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से काफी नीचे रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में भी न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा पंजाब के हलवारा में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश के केलांग, कल्पा और मंडी में तापमान शून्य से नीचे चला गया. मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आदिवासी जिला लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 2.2 कम और मंडी में 1 डिग्री सेल्सियस कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मनाली, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य, 4.3 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि शिमला में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम केंद्र ने 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
Posted By : Amitabh Kumar