लाइव अपडेट
अमेरिका के टेनेसी प्रांत की राजधानी नाश्विल में धमाका, FBI और ATF जांच में जुटी
अमेरिका के नेशविल में विस्फोट के बाद मदद के लिए आपात दल पहुंचा. खबरों के अनुसार घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. खबरों के अनुसार, क्रिसमस के दिन तड़के आसपास के भवनों में जोरदार झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी. मेट्रो नेशविल ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने नेशविल टेलीविजन केंद्र डब्ल्यूकेआरएन को बताया कि मनोरंजन के लिए खड़े एक वाहन में धमाका हो गया और कई भवनों को नुकसान पहुंचा. वैसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नेशविल टेलीविजन केंद्र ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह धमाका संदिग्ध नहीं जान पड़ता है.
BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. उन्हें TRP घोटाला मामले में पुणे से गिरफ्तार किया गया.
Tweet
रजनीकांत अस्पताल में भर्ती
हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया है. अपोलो हॉस्पिटल ने इस बात की जानकारी दी गयी है.
Tweet
कमल हसन की पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल
कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि माईम के नेता ए.अरुणाचलम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
देश में कोरोना के 23 हजार नये मामले
देश में कोरोना के 23 हजार 68 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 336 लोगों की मौत हुई हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,919 है. 24,661 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,17,834 हुई. भारत में कल(24 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,63,05,762 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Tweet
पीएम मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृहमंत्री अमितशाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्शल पर पुष्पांजलि दी.
Tweet
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किया नमन
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.
Tweet
दिल्ली में आया भूंंकप
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. दिल्ली में नांगलोई में आज सुबह 5:02 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप आया. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.
Tweet
पीएम मोदी करेंगे किसानों से संवाद
पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि , 'कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.'
Tweet