21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 10th 12th Exam Date 2021 Live Updates: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से होंगी शुरू, इस दिन आयेगा रिजल्ट

CBSE Exam Date, CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021, CBSE Date Sheet live updates: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तारीखों की घोषणा करते हुए बताया, CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021से शुरू हो जायेंगी. 10 जून 2021 तक परीक्षाएं चलेंगी. 1 मार्च 2021 से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. सीबीएसई डेटशीट के हर अपडेट के लिए बना रहे prabhatkhabar.com साथ…

लाइव अपडेट

सीबीएसई 10वी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से होंगी शुरू

CBSE 10वी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021से शुरू हो जायेंगी. 10 जून 2021 तक ये परीक्षाएं चलेंगी. 1 मार्च 2021 से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. रिजल्ट 15 जुलाई तक आने की संभावना है. शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

शााम छह बजे जारी होगा डेटशीट

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे. आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां शाम 6 बजे घोषित करेंगे.

बता दें कि पिछले साल सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र में शामिल हुए थे.

शिक्षा मंत्री निशंक ने कुछ दिनों पहले इस बात की जानकारी दी थी कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' कुछ ही घंटों बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे.

यहां से डेटशीट कर सकते हैं डाउनलोड

ऐलान के बाद छात्रों को डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट मिल जायेगी. छात्र cbse.nic.in पर जाकर एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

लिखित परीक्षाएं कराने का विचार

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया था कि अभी भी देश के कई हिस्सा ऐसा है, जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अभी ऑनलाइन परीक्षाओं का कोई विचार नहीं है. लिखित परीक्षाएं कराने का विचार है.

सीबीएसई 10-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होकर मार्च में संपन्न हो जाती हैं. लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण ऐसा नहीं हुआ.

ऑनलाइन नहीं होंगी परीक्षाएं

डेटशीट की घोषणा से पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि पहले जनवरी-फरवरी और मध्य मार्च तक परीक्षा होती थी, यह निर्णय लिया गया कि 2021 में फरवरी तक परीक्षा नहीं होगी. यह भी स्पष्ट हो गया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी.

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात 

रमेश पोखरियाल निशंक कल ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगेॉ.'

आज आयेंगी CBSE की डेटशीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने बताया कि अभी वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डेटशीट तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें