26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K DDC Election Result Live : डीडीसी चुनाव में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन

J&K DDC Election Result Live : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजें आने लगे हैं. अब तक जो रुझान आये हैं उसके अनुसार भाजपा और गुपकार के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

लाइव अपडेट

डीडीसी चुनाव में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन

डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, तो गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन. कश्मीर डिवीजन में गुपकार को 87, भाजपा 3, अपनी पार्टी को 8, कांग्रेस को 8 और अन्य को 32 सीटें मिली. जबकि जम्मू डिवीजन में भाजपा ने बाजी मार ली और 74 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं गुपकार को केवल 16 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस को यहां 15 सीटें मिली. अन्य को 33, जबकि अपनी पार्टी को केवल 2 सीटें मिली हैं.

280 में से 278 सीटों का रुझान, बीजेपी 73 और गुपकार 97 सीटों पर आगे

डीडीसी चुनाव के नतीजों में अब तक 280 में से 278 सीटों के रुझान आ गए हैं. ताजा रुझानों में भाजपा 73, गुपकार 97, कांग्रेस 25, अन्य-71 सीटों पर आगे चल रही है.

जम्मू में BJP को, तो कश्मीर में गुपकार को बड़ी बढ़त

ताजा रुझानों के अनुसार जम्मू में भाजपा, तो कश्मीर में गुपकार बड़ी बढ़त की ओर है. जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. जम्मू क्षेत्र में कुल 10 जिले हैं, जिनमें जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

अनुराग बोले - लोग न गोली से डरे, न ही आतंक से, जम्मू-कश्मीर में जनतंत्र की जीत

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कहा, लोग न तो गोली से डरे और न ही आतंक से. जम्मू-कश्मीर में जनतंत्र की जीत हुई है.

DDC चुनाव में गुपकार की बड़ी बढ़त, भाजपा दे रही कड़ी टक्कर

DDC चुनाव परिणाम के ताजा रुझान के अनुसार भाजपा फिलहाल 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार 102 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 25 और अन्य 78 सीटों पर आगे है.

DDC चुनाव में गुपकार के अच्छी बढ़त, भाजपा 56 सीटों पर आगे

DDC चुनाव परिणाम के ताजा रुझान के अनुसार भाजपा फिलहाल 56 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार 96 सीटों पर आगे चल रही है.

क्या है डीडीसी ?

जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर 2020 को जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून 1989 को अपनाया. अब जम्मू-कश्मीर में हर जिले में एक जिला विकास परिषद (डीडीसी) होगा, जिसका नगरपालिका क्षेत्रों को छोड़कर पूरे जिले पर अधिकार क्षेत्र होगा. हर डीडीसी में 14 निर्वाचित सदस्य होंगे. जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 280 निर्वाचित सदस्य होंगे.

ताजा रुझान में भाजपा 72 सीटों पर आगे, गुपकार को मिल रही कड़ी टक्कर

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजों में ताजा रुझान के अनुसार भाजपा फिलहाल 72 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार 91 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 19 और अन्य 77 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

DDC चुनाव में भाजपा और गुपकार के बीच कांटे की टक्कर

DDC चुनाव में भाजपा और गुपकार के बीच कांटे की टक्कर जारी है. अब तक के रुझान के अनुसार भाजपा 54 सीटों पर आगे है, तो गुपकार 95 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 19 और अन्य 63 सीटों पर लिड कर रहे हैं.

ईदगाह श्रीनगर से पीडीपी के रेहान परवेज ने जीत दर्ज की

जम्मू और कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईदगाह श्रीनगर से पीडीपी के रेहान परवेज ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, जीत की उन्हें उम्मीद थी. लोगों ने अपना समर्थन दिखाया है. मैं क्षेत्र में विकास के लिए काम कर रही हूं.

भाजपा को कश्मीर में मिली तीसरी जीत, गुपकार 90 सीटों पर आगे

डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को टक्कर दे रही बीजेपी ने कश्मीर में अब तक आये नतीजों में तीन सीटें जीत ली है. अब तक के रुझान के अनुसार गुपकार गठबंधन 90 और भाजपा 65 सीटों पर आगे चल रही है.

कश्मीर घाटी में कमल खिला, खोनमोह-द्वितीय से बीजेपी उम्मीदवार ऐजाज हुसैन दर्ज की जीत

डीडीसी चुनाव में कश्मीर घाटी में कमल खिल गया है. श्रीनगर के खोनमोह-द्वितीय से बीजेपी उम्मीदवार ऐजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है. ऐजाज हुसैन ने जीत के बाद कहा कि हमने गुपकार गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और बीजेपी आज श्रीनगर में विजयी हुई.

88 सीटों पर गुपकार गठबंधन आगे

जम्मू-कश्मीर से अब तक आए रुझानों में गुपकार गठबंधन 84 सीटों पर आगे चल रही है. गठबंधन ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी 43 पर आगे चल रही है और घाटी में एक भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस के 20 प्रत्याशी आगे हैं और उसने भी एक सीट जीत ली है. जेकेएपी ने 1 सीट जीत ली है और 6 पर वह आगे चल रही है. अन्य 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं और सात सीटों पर अन्य के उम्मीदवार जीत चुके हैं.

भाजपा को है जीत का भरोसा 

भाजपा के डीडीसी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि नतीजे आज सामने होंगे और मुझे भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर भरोसा है. लोग जम्मू-कश्मीर में नये नेतृत्व का प्रभाव देखना चाहते हैं जो उनके निर्वाचन क्षेत्रों में मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा.

जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांटे की टक्कर, बीजेपी 66 पर आगे, जानें गुपकार को कितनी सीटें

कश्मीर क्षेत्र के रुझान

बीजेपी - 04

गुपकार - 47

कांग्रेस - 10

अपनी पार्टी - 8

अन्य- 34

जम्मू क्षेत्र के रुझान

बीजेपी - 62

गुपकार - 15

कांग्रेस - 15

अपनी पार्टी - 2

अन्य - 26

जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा और गुपकार में कांटे की टक्कर

174 सीटों के रुझान

गुपकार गठबंधन - 62 पर बढ़त 2 पर जीत

बीजेपी - 48 पर बढ़त

कांग्रेस - 18 पर बढ़त 1 पर जीत

जेकेएपी - 4 पर बढ़त 1 पर जीत

अन्य- 31 पर बढ़त 7 पर जीत

भाजपा को जबर्दस्त बढ़त, 38 सीटों पर आगे

90 सीटों पर दोपहर 12 बजे तक के रूझान

गुपकार गठबंधन (PAGD)- 23

बीजेपी - 38

कांग्रेस - 7

जेकेएपी - 4

अन्य - 18

जम्मू रीजन में बीजेपी फिर से निकली आगे

कश्मीर घाटी के ताजा रूझान

गुपकार - 08

बीजेपी - 05

अपनी पार्टी - 01

कांग्रेस - 02

अन्य - 08

जम्मू क्षेत्र के रूझान

बीजेपी - 21

गुपकार - 06

कांग्रेस - 09

अन्य - 18

शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन ने BJP से ली बढ़त

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गये थे. उम्मीद है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जायेंगे. गुपकर गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर दिख रही है. गुपकार 19 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

भाजपा चार सीटों पर आगे

कश्मीर से वोटो की गिनती के रूझान आने लगे हैं. पहले चरण में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 8 सीटों पर, भाजपा चार सीटों पर, कांग्रेस एक सीट, पर आगे चल रहे हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की हो रही है गिनती

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा 

जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के 280 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती जारी है. मतगणना केंद्र के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Jammu and Kashmir DDC Election Results 2020 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजें आज आ जायेंगे. मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया है. इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं.

पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिए जाने को गुंडा राज बताते हुए भाजपा पर ‘परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 20 नेताओं को एहतियात के तौर पर दिन में हिरासत में लिया है, जिनमें पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन और नईम अख्तर शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में भी मुख्यधारा के नेताओं के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि चुनाव के दौरान भी सुरक्षा सख्त थी. कहीं भी को बड़ी हिंसक घटना नहीं हुई है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया, AK-47, ग्रेनेड लॉन्चर और सेटेलाइट फोन बरामद

महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर लगाया आरोप

महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, ‘पूरी तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन को डीडीसी चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर मनमाने तरीके से आज हिरासत में लिया गया. यहां के हर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं है क्योंकि ‘यह तो ऊपर से आया ऑर्डर है.' जम्मू-कश्मीर में कानून का तो शासन रह नहीं गया. यह पूरी तरह से गुंडा राज है.' वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अख्तर का अपहरण जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने किया और उन्हें एमएलए अतिथिगृह ले जा रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें