लाइव अपडेट
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, आबू में पारा माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां बीती बृहस्पतिवार रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में शून्य से नीचे 2.5 डिग्री व चुरू में 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में अभी कई दिन तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
नोएडा के मामूरा गांव के पास मिला शव, पुलिस ने कहा ठंड लगने से हुई मौत
नोएडा के मामूरा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है.
आनेवाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी
झारखंड में आनेवाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आनेवाले दो चार-दिनों में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे ठंड और बढ़ेगी. 19 दिसंबर तक राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. ऐसा अनुमान है कि महीने के अंत तक दिल्ली का पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है.
कड़ाके की ठंड
उतराखंड में बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यह दिनोंदिन बढ़ भी रही है. पहाड़ों पर मौसम भले साफ हो लेकिन मैदानी इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं.
सबसे ठंडा शहर रहा राजस्थान का सीकर
सबसे ठंडा शहर रहा राजस्थान का सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है.
झारखंड में ठंड से फिलहाल राहत नहीं
झारखंड में ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. तापमान में गिरावट से कनकनी और बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके भूकंप (Delhi-NCR,Earthquake) के झटकों से कांप गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके बीती रात करीब 11.45 बजे महसूस किए गए.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जबकि शेष स्थानों पर मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान गोरखपुर में जबकि सबसे कम तापमान बरेली में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.विभाग ने मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर भारत में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ी
देश के उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार को प्रचंड शीत लहर जारी रही जहां ठंड लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार ‘ठंडा दिन' रहा जहां अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. ‘ठंडा दिन' उसे कहते हैं जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
तापमान शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश में केलांग, मनाली और कल्पा में पिछले 24 घंटों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किए जाने के साथ शीत लहर की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी आई है.
शिमला केंद्र के निदेशक ने कहा
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप शुरु हो गया है और गुरुवार को पारा सामान्य से नीचे चला गया.
कश्मीर में न्यूनतम तापमान
कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से और नीचे चला गया तथा आसमान साफ रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बीती रात, श्रीनगर में इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात रही. अधिकारियों ने कहा कि घाटी में रात के तापमान में गिरावट जारी रही और आसमान साफ रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा जो कि पिछली रात 4.8 डिग्री सेल्सियस था. इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. अधिकारियों ने कहा कि शहर में पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी जिसके कारण कई जलाशय जम गए.
Posted By : Amitabh Kumar