लाइव अपडेट
दिल्ली में घर की छत गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत, छह घायल
दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में एक घर की छत गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी है. इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये हैं. दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.'
कंपकपाती ठंड में भी बूथ तक पहुंच रहे हैं जम्मू कश्मीर के मतदाता
जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच डीडीसी के आठवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहा है। कश्मीर संभाग में 13 डीडीसी क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 31 महिलाएं हैं. जम्मू संभाग में इस चरण के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 85 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 15 महिलाएं हैं. 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 3,03,275 महिलाओं समेत 6.30 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनेंगे.
इलाहाबाद हाईकोर्ट राज्यसभा के दस नव निर्वाचित सदस्यों को नोटिस जारी
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राज्यसभा के दस नव निर्वाचित सदस्यों को शुक्रवार को नोटिस जारी किये. यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ ने वाराणसी के व्यापारी प्रकाश बजाज की ओर से दाखिल चुनाव याचिका पर पहली सुनवाई के बाद पारित किया. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को तय की. याचिका में दो नवंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए राज्यसभा के दस सदस्यों के निर्वाचन को चुनौती दी गई है.
प्रधानमंत्री मोदी एसोचैम के कार्यक्रम को आज करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के कार्यक्रम का आज संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी बात रखेंगे.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के लिए अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है. इसके लिए मतदान जारी है. रिजल्ट 22 दिसंबर को आयेगा.