लाइव अपडेट
दिल्ली सरकार के स्कूलों में होने वाली है शिक्षकों की नियुक्ति
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में जारी विज्ञापन के अनुसार टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2020 से शुरू गयी है. दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के पोर्टल, edudel.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकत हेैं. दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन 10 दिसंबर 2020 किये जा सकेंगे.
एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों के लिए करें आवेदन
किसी सरकारी बैंक में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे स्नातकों के लिए अलर्ट. भारतीय स्टेट बैंक में 8500 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह, 10 दिसंबर 2020 को समाप्त होने जा रही है. ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास छात्रों के लिए सरकारी पाने का सुनहरा मौका
बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके युवा उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली नौकरियां
बिजली विभागों में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अवसर. पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम) के 350 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. निगम द्वारा आज, 8 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सीआरए नं. 07/2020) के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, pstcl.org पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ग्रेजुएट्स के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरियां
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। खास बात है कि इन पदों पर 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक सैलरी निर्धारित की गई है।
LDC के पदों पर भर्तियां, 10वीं, 12वीं पास और स्नातक करें आवेदन
केरल स्टेट को-ऑपरेटिव सर्विस एग्जामिनेशन बोर्ड में लोअर डिवीजनल क्लर्क के पदों पर भर्तियां हो रही हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 02 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर, 2020 तक कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन का एक आखिरी मौका और है. इन पदों पर 10वीं, 12वीं और स्नातक कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां
IOCL में ट्रेड और टेक्नीशियन अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्तियां हो रही हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन लिंक के माध्यम से पूरी जानकारी से अवगत होने के बाद ही आवेदन करें. 18 से 24 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. एक उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
उत्तर प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का यह शानदार मौका है. यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं. 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर 04 दिसंबर, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा, केवल ऑब्जेक्टिव टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
दसवीं पास के लिए सरकारी भर्तियां
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी है. एजेंट के रिक्त पद के लिए आवेदन निकाले हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 31 दिसंबर, 2020 तक या उससे पहले आवेदन करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इस तारीख को रिलीज होगा नोटिफिकेशन, यहां जानें परीक्षा से संबंधित अन्य अहम जानकारियां
SSC CGL 2020-21 Notification To Release On This Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020-21 का आधिकारिक नोटिस रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है. एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को रिलीज होगा. रिलीज होने के बाद कैंडिड्टस इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यूजीवीसीएल विद्युत् सहायक जूनियर असिस्टेंट CBT परीक्षा तारीख घोषित
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड {UGVCL} ने विद्युत सहायक जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सीबीटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. ये परीक्षा 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. यूजीवीसीएल विद्युत सहायक जूनियर असिस्टेंट सीबीटी परीक्षा से संबंधित जानकारी की नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है.