लाइव अपडेट
ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अधिकारी की 27.86 करोड़ की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आईएएस अधिकारी बाबू लाल अग्रवाल की 27.86 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. पूर्व अधिकारी पर एक लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार और धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केस चल रहा है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क में कोरोना वैक्सीन की जानकारी ले रहे हैं PM मोदी
कोरोनावायरस वैक्सीन के निर्माण की जानकारी लेने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान मोदी ने प्रयोगशालाओं का दौरा किया है.
Tweet
रविवार को भी जरूरी चीजों को छोड़कर देहरादून की सभी दुकानें रहेंगी बंद
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून में रविवार को भी जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगे. डीएम आशीष के श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.
एक दिन में 41,000 से ज्यादा मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख 51 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 41,322 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,51,110 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 485 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,36,200 हो गयी है. देश में अभी भी 4,54,940 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 41,452 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है. अब तक कुल 87,59,969 लोग कोरोनावायरस महामारी से ठीक हुए हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
कोरोना का स्वदेशी वैक्सीन बना रहे भारत बायोटेक के सेंटर का आज दौरा करेंगे पीएम मोदी
कोरोना का स्वदेशी वैक्सीन बना रहे भारत बायोटेक के सेंटर का पीएम नरेंद्र मोदी आज दौरा करने वाले हैं. इसके लिए मोदी हैदराबाद जायेंगे. साथ ही मोदी पुणे स्थित सीरम इंडटीट्यूट का भी दौरा करेंगे और कोरोना वैक्सीन के विकास की समीक्षा करेंगे.
महाराष्ट्र के एनसीपी विधायक भरत भालके का निधन, पूर्व में कोरोना से थे संक्रमित
महाराष्ट्र : पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र से राकांपा के विधायक भरत भालके का आज पुणे के रूबी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें पोस्ट COVID-19 उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. मतदान शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.