लाइव अपडेट
साइक्लोन निवार का कहर, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतानी
साइक्लोन निवार का तांडव जारी है. तमिलनाडु के कई इलाकों जैसे तंजावुर, तिरुवूर, नागापट्टिनम, कुड्डलोर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, मायलादुथिराई, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लूराची, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई डिस्ट्रिक्ट ऑफ तमिलनाडु और पुड्डेरी में भारी से भी भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
Cyclone की वजह से ममल्लापुरम में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश
Cyclone की वजह से ममल्लापुरम में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश भी हो रही है. आज मध्यरात्रि या कल सुबह Nivar Cyclone के कराईकल और ममल्लापुरम के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है.
पुडुचेरी की एलजी किरण बेदी ने साइक्लोन के मद्देनजर लोगों को किया सचेत
पुडुचेरी की एलजी किरण बेदी ने साइक्लोन के मद्देनजर जनता से मेरी अपील है कि आप अपने घरों में रहें, सरकार आपकी सेवा में हैं और आप बस उनकी बात सुनें तथा उनके नियमों के अनुसार चलें.
साइक्लोन निवार का कहर, कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश, आज रात तट से टकराएगा तूफान
साइक्लोन निवार का कहर जारी है. चेन्नई में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं. Nivar Cyclone आज कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर लैंडफॉल हो सकता है.
Tweet
26 की रात को ममल्लापुरम को पार करेगा साइक्लोन निवार
IMD के अनुसार साइक्लोन निवार 26 की रात ममल्लापुरम और कराईकल के बीच पार करने की संभावना है.
पूरे बिहार में ठंड और कनकनी का असर
पछिया हवा के असर से भागलपुर जिला समेत पूरे बिहार में ठंड और कनकनी का असर बढ़ता जा रहा है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व तिब्बत में हो रही बर्फबारी के कारण बिहार समेत पूरे मैदानी हिस्से में तापमान एकाएक नीचे गिर चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के तटीय क्षेत्र में एक कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है जिसके धीरे-धीरे गहरा होने की संभावना है. झारखंड के मौसम पर इस कम दबाव के क्षेत्र का असर 26 नवंबर से दिखने की संभावना है.
बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे
उल्लेखनीय है कि पूरे बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चल रहा है. जिन इलाकों में तापमान दस डिग्री से ऊपर है,वहां भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है.
आइएमडी पटना के मुताबिक
आइएमडी पटना के मुताबिक अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान और गिरेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल ठंड की समयावधि पिछले कुछ सालों से अधिक रहेगी. मौसम विज्ञानियों की राय है कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में इस साल बिहार में ठंड चरम पर पहुंच सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26-27 नवंबर को झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बादलों की वजह से दो दिनों के लिए ठंड घटेगी, लेकिन बादलों के साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी.
बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड बढ़ी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है.
चक्रवात निवार
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर चक्रवात निवार का खतरा मंडरा रहा है, जिसके बुधवार देर शाम तटीय क्षेत्रों में भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की आशंका है.
वायु गुणवत्ता बहुत खराब
राष्ट्रीय राजधानी और इसके पड़ोसी शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही क्योंकि इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई जबकि यह गाजियाबाद में "गंभीर" श्रेणी में और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में "बहुत खराब" तथा गुड़गांव में "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई.
गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘निवार' में परिवर्तित
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात ‘निवार' में परिवर्तित हो गया है और इसके बुधवार को भारी तूफान के रूप में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है.
‘निवार' चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर बुधवार देर शाम भारी तूफान के रूप में टकरा सकता
तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और असुरक्षित इलाकों से लोगों को निकालने सहित एहतियाती उपाय सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि ‘निवार' बुधवार को चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर राज्य के मामल्लापुरम और पुडुचेरी के कराइकल तट से बुधवार देर शाम भारी तूफान के रूप में टकरा सकता है और इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.
Posted By : Amitabh Kumar