9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : पुलवामा में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 12 नागरिक घायल

Breaking News LIVE Today: भारत में कोरोना संक्रमितों की (coronavirus india) संख्या 89 लाख 12 हजार हो गयी है. जबकि अब तक संक्रमण से 1 लाख 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि वैश्विक आंकड़ो की बात करे तो दुनियाभर में कोरोना के 5 करोड़ 54 लाख मामले हो चुके हैं और 13 लाख 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुरादाबाद में बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इधर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति की अपील को खारिज कर दिया है. गुजरात के वडोदरा में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पीएम मोदी और अमित शाह ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

पुलवामा में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 12 नागरिक घायल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए.

यूपी के शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में करीब 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती से संबंधित मामले के संबंध में यूपी शिक्षा मित्र एसोसिएशन द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया है . हालांकि अदालत ने शिक्षा मित्र को संबंधित परीक्षाओं में भाग लेने के लिए एक अंतिम मौका दिया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

गुजरात सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक

गुजरात के वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखी जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

गुजरात सड़क हादसे पर गृहमंत्री ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने वडोदरा में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "स्थानीय प्रशासन से बात की है, वे हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के साथ संवेदना. जो घायल हैं वो जल्द से जल्द से ठीक हों.

कंगना रनौत को पुलिस ने भेजा समन

मुंबई: कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को पुलिस ने तलब किया, उन्हें 23-24 नवंबर को बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा है. उनपर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी टिप्पणी के बाद दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है.

हिमस्खलन में सेना का जवान शहीद

कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में रोशन पोस्ट के हिमस्खलन में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो घायल हो गए. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन ने दी है.

गुजरात सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 11

गुजरात के वडोदरा में हुए सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी थी. बता दे कि सुबह दो ट्रकों के बीच हुए टक्कर में नौ लोगों की मौत हुई थी और 11 लोग घायल हुए थे .

महाराष्ट्र में भाजपा विधायक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: भाजपा विधायक राम कदम और उनके समर्थकों को पुलिस ने मुंबई में उनके आवास के बाहर से हिरासत में लिया. वे पालघर में 'जन आक्रोश यात्रा' निकाल रहे थे.

वडोदरा में हुए सड़क दुर्घटना पर सीएम ने जताया शोक

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही अधिकारियों को जरूरतमंद काम करने के निर्देश दिए. उन्होंन प्रार्थना की है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है.

यूपी में छठ को लेकर सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने राज्यवासियों से घर पर छठ महापर्व मनाने की अपील की है. इसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है.

गुजरात में सड़क हादसे में नौ की मौत

गुजरात: वड़ोदरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर आज सुबह दो ट्रकों की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, 17 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप में विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है. बता दें कि 15 नवंबर को मतदान हुए थे. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के मरियम नवाज शरीफ भी सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश में गायों की सुरक्षा के लिए बनेगा ‘गाय मंत्रिमंडल’

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए एक 'गाय मंत्रिमंडल' बनाने का निर्णय लिया है. पशुपालन, वन, पंचायत, ग्रामीण विकास, गृह और किसान कल्याण विभाग 'गौ मंत्रालय' का एक हिस्सा हैं.

19 नवंबर को नव नियुक्त प्रदेश प्रभारियों से बैठक करेंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 19 नवंबर को पार्टी के सभी नव नियुक्त प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.

मुरादाबाद में सड़क हादसा

मुरादाबाद में सड़क हादसा हुआ है, जहां बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

सिलेंडर विस्फोट के बाद गिरी इमारत

मेरठ: जिले के फलावदा इलाके में एक सिलेंडर विस्फोट के बाद एक इमारत गिर गई. एसएसपी अजय सहानी कहते हैं, "सात लोगों को मलबे से बचाया गया और एक अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो लोगों को चोटें आई हैं. इस मामले में पूछताछ की जाएगी."

Posted By: Pawan Singh 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें